कांग्रेस में शामिल हुए BJP सांसद उदित राज, कहा उठाता रहूंगा दलितों के मुद्दें

उदित राज
राहुल गांधी के साथ डॉ. उदित राज।

आरयू वेब टीम। 

दिल्ली के उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से टिकट कटने को लेकर नाराज बीजेपी सांसद उदित राज भाजपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इस संबंध में उदित राज बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। जिसके बाद राहुल ने उदित राज को कांग्रेस ज्‍वाइन कराया और कांग्रेस में शामिल होने के लिए उनका स्‍वागत किया।

वहीं मीडिया से बात करते हुए उदित राज ने कहा कि आज कांग्रेस में शामिल हो कर बहुत खुशी का अनुभव हुआ। साथ ही टिकट कटने के सवाल पर उन्होंने कहा,‘‘ जब 2018 में एससी-एसटी संशोधन पर बंद आयोजित हुआ, मैंने विरोध किया, इसलिए ही पार्टी नेतृत्व संभवता मुझसे नाराज हो गई। जब सरकार की तरफ से कोई भर्ती नहीं हो रही, तो क्या मुझे इस मुद्दे को नहीं उठाना चाहिेए था? मैं दलितों के मुद्दों उठाता रहूंगा।’

यह भी पढ़ें- कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा, बोले BJP में बड़े-बड़े नेता कर दिए गए साइडलाइन

वहीं उदित राज ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा अगर मुझे पहले बता दिया गया होता तो इतना कष्ट ना होता। पार्टी को इतना कष्ट क्यों करना पड़ा की नामांकन के आखिरी दिन एक बजे नाम की घोषणा करना पड़ा। पहले कह देते तो मुझे कोई तकलीफ नहीं होती। किराएदार हूं बात मान लेना पड़ता।

इससे पहले ट्विटर पर उन्होंने अपने नाम के आगे से चौकीदार शब्द हटाकर सिर्फ डॉ. उदित राज, एमपी ही लिखा था। उदित ने एक के बाद एक कुल तीन ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मुझे अब भी उम्मीद है कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र और भाजपा से नामांकन दाखिल करूंगा जहां से मैंने कड़ी मेहनत की है और खुद को साबित किया है। मुझे उम्मीद है कि मैं खुद बीजेपी छोड़ने को मजबूर नहीं होऊंगा।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस में शामिल हुई फिल्‍म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, राहुल के नेतृत्‍व को बताया सबको साथ लेकर चलने वाला

मालूम हो कि उदित राज का टिकट काटकर बीजेपी ने हंसराज हंस को टिकट दिया है। दिल्ली की उत्तर पश्चिम संसदीय सीट से सांसद उदित राज ने मंगलवार को दावा किया था कि उन पर भाजपा छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि भाजपा ने इंडियन जस्टिस पार्टी के इस पूर्व प्रमुख को लोकसभा चुनाव के लिए इस बार टिकट नहीं दिया है। भाजपा ने उनकी जगह गायक हंस राज हंस को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें- भाजपा के पूर्व विधायक सहित बसपा और सपा के नेता कांग्रेस में हुए शामिल