जनसभा में बोले अखिलेश, प्रचार मंत्री नहीं देश को चाहिए प्रधानमंत्री, गठबंधन को लेकर भी कही ये बातें

प्रचार मंत्री
जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/हरदोई। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को यूपी के हरदोई जिले में पहुंचे। जहां उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। सपा सुप्रीमो ने कहा कि देश को प्रचार मंत्री नहीं बल्कि ‘प्रधानमंत्री’ चाहिए।

सपा सुप्रीमो ने यहां सपा प्रत्याशी ऊषा वर्मा व मिश्रिख से बसपा प्रत्याशी नीलू सत्यार्थी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कहती हैं कि हम देश को मजबूत प्रधानमंत्री नहीं दे सकते। हरदोई के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित की गई जनसभा में पूर्व मुख्‍यमंत्री ने जनता को आश्‍वस्‍त करते हुए आगे कहा कि हम भरोसा दिलाना चाहते हैं कि जब-जब जरूरत पड़ी है, देश को गठबंधन ने मजबूत और शानदार प्रधानमंत्री दिए हैं।

यह भी पढ़ें- आगरा की जनसभा में बोले अखिलेश, भाजपा डराने और दिलों में खाई पैदा करने वाली कर रही राजनीत

इस दौरान भाजपा द्वारा विपक्ष के गठबंधन पर हमले को लेकर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि दो दल या तीन दल एक हो जाएं तो उसे महामिलावट कहते हैं और 38 दल एक होकर देश पर राज कर रहे हों तो उन्हें कौन सी मिलावट कहेंगे।

सपा मुखिया ने गठबंधन के बारे में बोलते हुए कहा कि सपा, बसपा और रालोद का गठबंधन ‘महामिलावट’ नहीं है, बल्कि यह देश में महापरिवर्तन लाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘ये महागठबंधन गरीब का है, गांव में रहने वालों का है। जिन्हें सम्मान नहीं मिल पाया इतने वर्षों से, यह उनका गठबंधन है। जो हमारे लोग खेत में काम कर रहे हैं। पसीना बहाने वाले लोग, यह उन लोगों का गठबंधन है।

यह भी पढ़ें- तीन दलों के गठबंधन को महामिलावट कहने वाली BJP बताए उसका 38 दलों से गठबंधन का क्‍या मतलब: अखिलेश

भाजपा पर हमला जारी रखते हुए अखिलेश बोले कि आज देश नाजुक स्थिति में है। भाजपा के लोगों ने जनता का भरोसा तोड़ा है। कभी जाति धर्म को बांटने का काम किया तो कभी बांटो और राज करो की नीति पर चले। यहीं काम अंग्रेज करते थे, लेकिन हम बांटने नहीं आप का गठबंधन चाहते हैं। देश का बंटवारा करने वालों को अब दोबारा सत्‍ता में मत आने देना।

अखिलेश ने अपने संबोधन में सबसे पहले समर्थकों को धन्यवाद दिया और कहा कि इतनी गर्मी और भरी दोपहर में आप लोग यहां आए ये बड़ी बात है। इस स्नेह का सदैव आभारी रहूंगा।

यह भी पढ़ें- अंग्रेजों की तरह समाज को बांटकर राज करना चाहते हैं भाजपा के लोग: अखिलेश