यूपी की नौ लोकसभा सीटों समेत कांग्रेस ने 18 लोकसभा उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा, जानें किन नेताओं पर कांग्रेस ने जताया भरोसा

नया धोखा

आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद शनिवार को कांग्रेस ने अपने 18 उम्‍मीदवारों की एक और लिस्‍ट जारी कर दी है। कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से शनिवार की रात जारी की गयी इस लिस्‍ट में उत्‍तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा मध्‍य प्रदेश की लोकसभा सीटों के उम्‍मीदवारों के नामों की भी घोषणा की गयी है।

आज कांग्रेस ने यूपी से जहां नौ लोकसभा सीटों के उम्‍मीदवारों के नाम फाइनल किए हैं। वहीं मध्य प्रदेश से तीन और हरियाणा से छह उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए हैं।

यूपी में इन उम्‍मीदवारों को मिला टिकट-

मोहनलालगंज से आरके चौधरी, अंबेडकर नगर से उम्मेद सिंह निषाद, गोंडा से कृष्णा पटेल, बस्ती से राज किशोर सिंह, सलेमपुर से राजेश मिश्रा, जौनपुर से देवव्रत मिश्रा, गाजीपुर से अजित प्रताप कुशवाह, चंदौली से शिवकन्या कुशवाह और भदोही से रामाकांत यादव को टिकट दिया गया है।

यह भी पढ़ें- #CongressManifesto2019: कांग्रेस का जन आवाज घोषणा पत्र जारी कर राहुल ने कहा गरीबी पर वार 72 हजार, जानें खास बातें

वहीं हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से अशोक तंवर, रोहतक से दीपेंदर सिंह हुड्डा और अंबाला से कुमारी शैलजा, गुड़गांव से कैप्टन अजय सिंह यादव,  फरीदाबाद से ललित नागर, और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट कांग्रेस ने श्रुति चौधरी पर भरोसा जताया है।

इसके अलावा मध्य प्रदेश की भिंड लोकसभा सीट से देवाशीष जरारिया, ग्वालियर से अशोक सिंह और धार लोकसभा सीट से दिनेश गिरवाल को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें- रायबरेली में हवन-पूजन के बाद सोनिया गांधी ने भरा नामांकन, कहा मोदी नहीं हैं अजय, हम हराएंगे

मुकुल वासनिक