मध्‍य प्रदेश: चुनाव ड्यूटी में लगे तीन अधिकारियों की हार्ट अटैक से मौत, चुनाव आयोग ने किया मुआवजे का ऐलान

मतदान
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के बीच खबर है कि वोटिंग कराने के लिए तैनात तीन अधिकारियों की मौत हो गई है। इन अधिकारियों की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। जानकारी लगते ही चुनाव आयोग ने मृतक के परिजनों को सहायता राशी देने की बात कही है।

जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि नेहरू नगर के एक मतदान केंद्र में चुनाव ड्यूटी कर रहे 55 साल के कैलाशचंद्र पटेल को वोटिंग शुरू होने से घंटा भर पहले सुबह सात बजे के आस-पास दिल का दौरा पड़ा। उन्हें एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचायी जा सकी। वहीं गुना के बमौरी के परांठ गांव में तैनात पीठासीन अधिकारी सोहनलाल बाथम की हार्ट अटैक से मौत हुई है। इसके अलावा इंदौर में भी चुनाव ड्यूटी के दौरान 55 वर्षीय सहायक शिक्षक कैलाशचंद्र पटेल की सुबह मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें- मतदान के दौरान ईवीएम में आयी गड़बड़ी, कांग्रेस नेताओं ने उठाए सवाल, की कार्रवाई की मांग

बता दें कि इन अधिकारियों की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है। एक अधिकारी की गुना में तो दो अधिकारियों की इंदौर में मौत हुई है। इस खबर के सामने आने के तुरंत बाद ही चुनाव आयोग ने ऐलान करते हुए हर मृतक के परिजनों को दस  लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

यहां बताते चलें कि सूबे में 230 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से तीन पर सुबह सात बजे और 227 पर आठ बजे से वोटिंग हो रही है। शुरुआती एक घंटे की बात करें तो करीब छह प्रतिशत मतदान हुआ था। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बी.एल कांताराव ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया, “तीन मतदान केंद्रों पसरवाड़ा, लांजी और बैहर में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शेष 227 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ। पहले घंटे में 6.32 फीसदी वोट डाले गए।

यह भी पढ़ें- MP में बोले राहुल, मैं नहीं करता झूठे वादे, सरकार बनने पर दस दिन में माफ होगा किसानों का कर्ज