दूसरे चरण में भी UP में दिखा मतदाताओं का उत्‍साह

voting in up

आरयू वेब टीम।

पहले चरण के बाद आज उत्‍तर प्रदेश के 11 जिलों में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। कुल 67 विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से ही मतदाताओं के बूथों पर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। वोटर आज 720 उम्‍मीदवारों का भाग्‍य ईवीएम में कैद करेंगे।

मतदान में वोटरों के रूझान को देखते हुए समझा जा रहा है कि दूसरे चरण में भी वोटिंग प्रतिशत पहले चरण की तरह ही रेकॉर्ड बनाने में सफल होगा, हालांकि इसका पता शाम तक चल जाएगा। पूर्वान्‍ह 11 बजे तक प्रदेश भर में 24 प्रतिशत से अधिक लोग अपने मत का इस्‍तेमाल कर चुके थे। कुछ जगाहों पर ईवीएम में खराबी आने के साथ ही कर्मचारियों के देर से बूथ पर पहुंचने के चलते वोटिंग देर से शुरू हुई।।

दूसरी ओर मतदान के दौरान छिटपुट घटनाओं की भी खबर आ रही है। हंगामे और माहौल बिगाड़ने की संभावना पर बरेली के आंवला इलाके के एक बूथ पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है। जबकि रामपुर समेत कई अन्‍य जिलों में भी उम्‍मीदवारों के समर्थकों में मारपीट की घटनाओं की खबरें आ रही है।

दूसरे चरण के चुनाव में आज बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं जनपद में मतदान हो रहा है। अमरोहा की धनौरा सीट से सबसे कम 4 उम्मीदवार जबकि बिजनौर की बरहपुर सीट से सबसे अधिक 22 उम्मीदवार मैदान में हैं।