UP समेत पांच राज्‍यों में चुनाव की तिथि घोषित, 11 मार्च को आएंगे परिणाम

रैली और पदयात्रा

आरयू वेब टीम।

चुनाव आयोग ने आज दिल्‍ली में प्रेसवार्ता कर उत्‍तर प्रदेश समेत उत्‍तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में होने वाले चुनाव के तरीखों की घोषणा कर दी। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त नसीम जैदी ने मीडिया को बताया कि पांचों राज्‍यों में 4 फरवरी से लेकर 8 मार्च तक वोट पड़ेगे। 11 मार्च को पांचों राज्‍यों का परिणाम एक साथ आ जाएगा। कुल 690 विधानसभा सीटों पर 16 करोड़ मतदाता अपने वोट का इस्‍तेमाल करेंगे। चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता भी प्रभावी रूप से लागू हो गई है।

उत्‍तर प्रदेश में सात चरणों में इस प्रकार होगा मतदान

पहले चरण में 11 फरवरी को 15 जिलों की 73 सीटों पर, दूसरे चरण में 15 फरवरी को 67 सीटों पर, तीसरे चरण में 19 फरवरी को लखनऊ की विधानसभाओं समेत 69 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 53 विधानसभा सीटों पर, पांचवे चरण में 52 सीटों पर 27 फरवरी को, छठवें चरण में 4 मार्च को 43 सीटों जबकि सातवें व अंतिम चरण में 8 मार्च को उत्‍तर प्रदेश की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान किए जाएंगे।

अन्‍य राज्‍यों में इस तरह होगा चुनाव

दूसरी ओर गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान 4 फरवरी को, पंजाब की 117 सीटों पर एक चरण में चुनाव 4 फरवरी को, उत्‍तराखण्‍ड की 70 सीटों पर चुनाव एक चरण में 15 फरवरी को जबकि मणिपुर की 60 सीटों पर चुनाव दो चरणों में 4 और 8 मार्च को होगा।

चुनाव आयोग की ओर से घोषित महत्‍वपूर्ण बातें

यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में चुनाव में खर्च की सीमा 28 लाख होगी, जबकि मणिपुर और गोवा में उम्मीदवार 20 लाख रुपये ही खर्च कर पायेंगे।

चंदे के लिए प्रत्‍याशियों को बैंक में अलग अकाउंट खोलवाना होगा, जबकि 20 हजार से ज्यादा का खर्च उम्मीदवारों को चेक से करना होगा।

चुनाव प्रचार के दौरान ध्वनि प्रदूषण के साथ ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली सामग्रियों पर प्रतिबंध रहेगा।

सभी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

डिफेंस, पैरा मिलिट्री फोर्सेस में तैनात जवान इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलट से वोट डाल सकेंगे।

कुछ राज्यों में उम्मीदवार के नाम के साथ इवीएम में उनकी फोटो भी नजर आएगी।

मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए 30 इंच ऊंची स्टील और अन्य सामग्री से बनी छोटी केबिन का इस्तेमाल चुनाव में किया जाएगा।

मतदान केन्‍द्रों को दिव्यांगों के अनुकूल बनाए जाने की व्यवस्था की जाएगी।

कई जगहों पर महिलाओं के लिए अलग बूथ की व्यवस्था भी होगी।

मतदाताओं को कलरफुल वोटर गाइड उपलब्ध कराई जाएगी।

मतदान के लिए कुल 1 लाख 85 हजार बूथ बनाये गए हैं।