इस्‍तीफा देकर बोले शिवराज, कांग्रेस दस दिनों में माफ करें MP के किसानों का कर्जा, अब हम करेंगे चौकीदारी

शिवराज सिंह चौहान
मीडिया से बात करते शिवराज सिंह चौहान साथ में अन्य।

आरयू वेब टीम। 

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बाजी मारने के बाद एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को इस्‍तीफा दे दिया है। इस्‍तीफे के बाद भोपाल में आयोजित एक प्रेसवार्ता में उन्‍होंने कहा कि मुझे इंतजार है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने वादे को याद रखेंगे और दस दिनों के अंदर किसानों का कर्ज माफ करेंगे। ऐसा नहीं करने पर वो अपना मुख्‍यमंत्री बदल देंगे।

यह भी पढ़ें- एक क्लिक कर जानें पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव में किसे मिली कितनी सीटें और क्‍या है समीकरण

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि अब हमारी भूमिका विपक्ष की है, जिसे हम सशक्‍त और रचनात्मक रूप से निभाएंगे और प्रदेश के चौकीदार की तरह निगरानी रखेंगे। जनता की बात करते हुए शिवराज ने कहा कि साढ़े सात करोड़ मध्य प्रदेशवासी मेरे परिवार के सदस्य हैं, उनका सुख मेरा सुख व उनका दुख मेरा दुख है।

मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम मीडिया से आगे बोले कि मैंने पूरी क्षमता के साथ अपनी टीम के साथ मिलकर प्रदेश का विकास और जनता का कल्याण करने की कोशिश की। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मैंने कमलनाथ को फोन करके जीत की बधाई दी और विश्‍वास है कि जनता के हितों के लिए सरकार काम करेगी और जनकल्याणकारी योजनाओं की निरंतरता बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें- मायावती का ऐलान MP के अलावा जरूरत पड़ी तो राजस्‍थान में भी कांग्रेस का साथ देगी बसपा, समर्थन की बताई ये वजहें

बतात चलें कि मध्‍य प्रदेश में चुनावी जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर अगर मुख्यमंत्री मध्‍य प्रदेश के किसानों का दस दिनों के भीतर कर्जा माफ नहीं करते हैं तो हम मुख्यमंत्री बदल देंगे।

यह भी पढ़ें- MP में बोले राहुल, मैं नहीं करता झूठे वादे, सरकार बनने पर दस दिन में माफ होगा किसानों का कर्ज