‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम में बोले मोदी, जनता करती है चौकीदार को पसंद, देश को नहीं है राजा-महाराजा की जरूरत

कोरोना संकट
मैं भी चौकीदार कार्यक्रम में बोलते प्रधानमंत्री।

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने करीब 500 जगहों पर मौजूद लोगों से सीधे बात की। इस दौरान मोदी ने विरोधियों पर भी जमकर हमला बोला।

मोदी ने कहा कि समाज के लिए काम करने वाला हर शख्स चौकीदार है। ‘देश की जनता को राजा-महाराजा की जरूरत नहीं है, देश की जनता को हुकुमदारों की जरूरत नहीं है। देश की जनता चौकीदार को पसंद करती है। एक चौकीदार के रूप में मैं अपने दायित्व को निभाने का पूरा प्रयास कर रहा हूं। देश की जनता को हुक्मरानों की जरुरत नहीं है और इसीलिए मुझे खुशी है कि चौकीदार का भाव निरन्तर विकसित होता जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश की जनता फिर से एक बार हमें देश की सेवा करने का मौका देने वाली है। मुझे खुशी है कि देश के युवा दूर का देखते हैं। हम राजनेता तो अभी 11 को क्या होगा या 21 को क्या होगा इसी में लगे पड़े हैं और आप शपथ के विषय में सोच रहे हैं। 2019 में जब मैं शपथ लूंगा, तो वो शपथ अकेला मोदी नहीं लेने वाला है, 130 करोड़ हिंदुस्तानी लेने वाले हैं और सबसे बड़ी शपथ होती है कि हम अधिकार और कर्तव्य को संतुलित करेंगे।

यह भी पढ़ें- अमित शाह के नामांकन के पहले राजनाथ ने जनता से कहा, चौकीदार चोर नहीं, प्योर है और PM बनना श्योर है

‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम में उन्होंने आगे कहा कि कोई चोरी करने वाला नहीं बचेगा, कोई भ्रष्टाचार करने वाला नहीं बचेगा। एक अध्यापक अपना कर्तव्य निभाता है तो विद्यार्थी का भविष्य बादल जाता है। एक पुलिसवाला अपना कर्तव्य निभाता है तो समस्याओं का समाधान अपने आप हो जाता है और उस अर्थ में हमारे देश में मुझे जो सफलता मिली है उसका मूल कारण जन भागीदारी है।

भ्रष्टाचारियों को ला दिया है जेल के दरवाजे के सामने

मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को जेल के दरवाजे के सामने ला दिया है। कोई जमानत ले रहा है, कोई तारीखें ले रहा है। लोगों को विदेश भागना पड़ रहा है। कुछ लोग बाहर जाकर कहते हैं कि भारत के जेलों की स्थिति बुरी है। तो क्या हम आपको महल में रखेंगे क्या? ईमानदारों को प्रोत्साहित करना हमारी नीति है। जिन्होंने देश को लूटा है, उन्हें पाई-पाई लौटानी पड़ेगी। दुनिया के किसी कोने में उनकी प्रॉपर्टी होगी, वह जब्त होगी। उन्हें देश के कानून की शरण में आना होगा। टैक्स देने वालों की संख्या बढ़ी।

एयर स्‍ट्राइक मैंने नहीं देश के जवानों ने किया

बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के विषय में जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि मैंने नहीं किया बल्कि देश के जवानों ने किया। हम सब की तरफ से उन्हें नमन। जहां तक निर्णय का सवाल है आपने देश में ढेर सारे पीएम देखे हैं, आज लाइन थोड़ी लंबी हो गई है। अगर मोदी अपने राजनीतिक भविष्य का सोचता तो मोदी नहीं होता।

यह भी पढ़ें- BJP के अधिवेशन में बोले मोदी, चोर देश में हो या विदेश में किसी को भी नहीं छोड़गा ये चौकीदार