आरयू संवाददाता,
बुलंदशहर/लखनऊ। अवैध स्लॉटर हाउस को लेकर सोमवार को बुलंदशहर में भारी हिंसा हो गई है। स्लॉटर हाउस का विरोध कर रहे लोगों ने जमकर उपद्रव मचाने के साथ ही जिले की चिंगरावठी पुलिस चौकी में आगजनी कर दी। विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसमें एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई। जबकि इस बवाल में एक प्रदर्शनकारी की भी जान चली गयी है। वहीं दर्जनों पुलिस व प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के स्याना गांव में गौवंश काटे जाने की सूचना पर ग्रामीण व हिंदू संगठन के लोग अवैध स्लॉटर हाउस का विरोध कर रहे थे। घटनास्थल से गौवंश के अवशेष ट्रैक्टर ट्राली में डालने के बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी के पास में ही सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब लोगों को समझाने की कोशिश की तो लोग पुलिस पर ही मिलीभगत का आरोप लगाते हुए भड़क गए। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने बचाव में हवाई फायरिंग कर दी, जिससे लोग और बेकाबू हो गए। गुस्साई भीड़ ने पत्थराव किया, जिसमेंं इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के सिर पर कोई भारी वस्तु लगने से उनकी मौत हो गई, उन्हें गोली लगने की भी बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें- बिहार: छात्रा को अगवाह करने आए तीन बदमाशों को हिंसक भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला
इंस्पेक्टर एटा जिले के रहने वाले थे। भड़के लोगों ने कई वाहनों में आग लगा दी। बताया जा रहा कि गांव में एक हजार से ज्यादा लोक इकट्ठे हो गए। गौरतलब है कि पास में ही दूसरे समुदाय का एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें लाखों की तादाद में लोग मौजूद हैं।
इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि आगजनी की घटना पूर्वान्ह 11 बजे की है। उन्होंने कहा कि घटनाक्रम को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। गोकशी की सूचना पर पुलिस थाना स्याना चौकी चिंगरावठी इलाके में गई थी। तभी वहां ग्रामीण उत्तेजित हो गए।
कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्राली में जानवरों का मीट लेकर आ गए और चौकी पर पथराव कर दिया। पुलिस ने पहले उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे उत्तेजित हो गए। झड़प के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध के सिर पर कोई भारी वस्तु आकर लगी, जिससे खून ज्यादा बहने से उनकी मौत हो गई।
दूसरे पक्ष से भी फायरिंग होने की खबर है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। झड़प में डीएसपी समेत पांच से छह पुलिसकर्मी जख्मी हैं और कुछ ग्रामीण भी घायल हैं। एक प्रदर्शनकारी की मौत की भी खबर है। उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील करते हुए अफवाह न फैलाने को कहा है।