खौफनाक: जैन बुजुर्ग को मुस्लिम समझ पीट-पीटकर मार डाला, भाजपा नेता का नाम आया सामने

भंवर लाल जैन

आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश के नीमच में एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग से धर्म पूछकर उसकी पिटाई की जाती है। बाद में उस बुजुर्ग का शव बरामद होता है। यही नहीं, पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों को पता चलता है कि बुजुर्ग के साथ आखिर हुआ क्या था। पुलिस के बुलाने के बाद परिजनों ने शव की शिनाख्त भी कर ली है, लेकिन वायरल वीडियो और उस बुजुर्ग के साथ जो कुछ भी हुआ, वो रोंगटे खड़े करने वाला है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के नीमच का है। यहां आरोपित ने मुस्लिम समझकर बुजुर्ग को इतना पीटा की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वीडियो में देखा गया है कि आरोपी बुजुर्ग के साथ मारपीट कर रहा है। पीड़ित 65 साल के बुजुर्ग भंवर लाल जैन थे, जिनकी मौत हो गई। वीडियो में आरोपित दिनेश कुशवाहा बुजुर्ग से कहते हुए नजर आ रहा है, ‘तेरा नाम क्या मोहम्मद है? जावरा से आया है? चल तेरा आधार कार्ड बता।’ वहीं मार खाने वाला बुजुर्ग गिड़गिड़ाते हुए बोल रहा है कि 200 रुपये ले लो…’

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक वृद्ध का शव मिलने के बाद उसके परिजन ने पुलिस से शिकायत की थी, जिसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा पीड़ित से उसकी पहचान पूछते हुए उसे बार-बार थप्पड़ मारा जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, मृतक भंवरलाल जैन रतलाम जिले के सरसी गांव का रहने वाला था और 15 मई को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लापता हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि जैन नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के रामपुरा रोड पर मृत मिला था।

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वीडियो में पीड़ित को थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति भाजपा का स्‍थानीय नेता दिनेश कुशवाहा है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। वीडियो में आरोपी को पीड़ित को बार-बार थप्पड़ मारते, उसका आधार कार्ड मांगते और उससे यह पूछते हुए देखा जा सकता है कि क्या उसका नाम मोहम्मद है।

मनासा पुलिस थाने के प्रभारी केएल डांगी ने कहा, ‘‘मृतक का अंतिम संस्कार करने के बाद उसके परिजनों कोत वीडियो के बारे में पता चला और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।’’ वीडियो

यह भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग पर सख्‍त हुई सुप्रीम कोर्ट, इस काम के लिए राज्‍यों को दिया सिर्फ एक हफ्ते का समय

सामने आने के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आीपीसी) की धारा 302 (हत्या) और धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डांगी के मुताबिक, प्रारंभिक सूचना के अनुसार वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान मनासा निवासी दिनेश कुशवाहा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के साथ मारपीट करने वाला व्यक्ति और उसका वीडियो बनाने वाला शख्स फरार हैं।

डांगी ने कहा, ‘‘वीडियो शायद 19 मई को रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन आगे की जांच चल रही है।’’ इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर आरोपी दिनेश कुशवाहा को भाजपा नेता बताया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे जानकारी मिली है कि भाजपा नेता दिनेश कुशवाहा के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। देखते हैं गिरफ्तारी होती है या नहीं।’’

वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने भी राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए। ‘‘मध्य प्रदेश में आखिर हो क्या रहा है? सिवनी में आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या, गुना, महू, मंडला की घटनाएं और अब के नीमच जिले के मनासा में एक बुजुर्ग व्यक्ति, जिसका नाम भंवरलाल जैन बताया जा रहा है, की पीट-पीटकर हत्या…।’’ कमलनाथ ने दावा किया कि सिवनी की तरह नीमच के आरोपित भी भाजपा से जुड़े हुए हैं।