आरयू ब्यूरो,
लखनऊ/कानपुर। काम के प्रति लापरवाह अफसर और कर्मचारियों कें पेंच कसने के लिए सोमवार की सुबह योगी सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सत्यदेव पचौरी ने अपने विभाग के कार्यालय पर छापेमारी की है। सत्यदेव पचौरी की आज सुबह करीब दस बजे कानपुर जिले के सर्वोदय नगर स्थित आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग निदेशालय पर की गयी इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया।
इस दौरान मंत्री अधिकारियों के कमरे में गए और उनके मौजूद नहीं रहने पर कर्मचारियों से बातचीत कर हालात के बारे में जाना। औचक निरीक्षण के दौरान 12 अपर सांख्किीय अधिकारी समेत 40 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिसपर सख्त एक्शन लेते हुए उद्यम मंत्री ने सभी का एक का दिन वेतन काटने का निर्देश जारी कर दिया।
यह भी पढ़़ें- कृषि निदेशालय में शिकायत पर योगी के मंत्री ने मारा छापा, हड़कंप, देखें तस्वीरें
इस दौरान उन्होंने कार्यालय में तैनात सभी 18 अनुभागों में कर्मियों की उपस्थिति देखी और पाया कि अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं हैं। साथ ही एक दो को छोड़कर कोई भी अनुभागों में कर्मचारी नहीं पहुंचे थे।
सरकारी कार्यालय के इतने बदतर हालात देख गुस्साए सत्यदेव ने खुद ही अनुपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों के नाम के आगे उपस्थिति रजिस्टर में क्रास का साइन बना दिया। इसके साथ ही उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए निदेशालय में तत्काल बायोमेट्रिक उपस्थिति मशीन लगाने के भी निर्देश जारी कर दिए हैं।
इस दौरान अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की हरकत को देखते हुए सत्यदेव पचौरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सभी को समय से कार्यालय आने और अपने उत्तरदायितवों को पूरी निष्ठा से पूरा करने की आदत डालनी होगी, ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।