आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया। एकाएक सीएम के पुलिस लाइन पहुंचने पर हड़कंप मच गया। सीएम के निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीजीपी ओपी सिंह, एडीजी राजीव कृष्ण, आइजी सुजीत पांडेय, एसएसपी कलानिधि नैथानी व पुलिस लाइन का चार्ज संभाल रहें आइपीएस अफसर अमित कुमार समेत पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
करीब 45 मिनट के अपने निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन के आवास, निर्माणाधीन बैरक, पीएसी कैंप वाली जगह, आदेश कक्ष, अस्तबल, शास्त्रागार, नियंत्रण कक्ष व अन्य जगाहों का योगी ने जाएजा लिया। कुछ जगह पर गंदगी और जलभराव देख सीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित सफाईकर्मी से बातचीत भी की। वहीं डीजीपी समेत पुलिस के अन्य अधिकारियों से भी असलहों की सफाई व अन्य बिन्दुओं पर जानकारी ली। निरीक्षण के बाद सीएम लखनऊ पुलिस से लगभग संतुष्ट नजर आएं।
निरीक्षण को लेकर पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी सर्विस में ये पहली बार है जब किसी मुख्यमंत्री ने खुद पुलिस लाइन पहुंचकर जवानों की दिक्कतों को समझा है। सीएम ने कुछ जगाहों पर साफ-सफाई नहीं मिलने पर नाखुशी जाहिर करने के साथ ही पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं देने का भरोसा दिलाया है।
यह भी पढ़ें- एकाएक हजरतगंज कोतवाली पहुंचे योगी, मचा हड़कंप
बताते चलें कि इससे पहले पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर पुलिस लाइन पहुंचे सीएम ने पुलिस के हित में घोषणाएं करने के साथ ही सरकर की ओर से पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधाएं देने की भी बात कही थी। मुख्यमंत्री के इस दौरे को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।