युवा उत्‍सव का शुभारंभ कर खेल मंत्री ने कहा, योगी सरकार की नीति है युवा कभी न बैठे खाली

खेल मंत्री चेतन चौहान
द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते खेल मंत्री चेतन चौहान।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि भारत युवा आबादी का देश है। यहां पर 60 प्रतिशत लोगों की जनसंख्या 40 साल से नीचे है। युवाओं में असीमित ऊर्जा है। युवाओं को अपनी ऊर्जा का इस्‍तेमाल प्रदेश एवं देश के विकास में लगाना चाहिए। युवा कल्याण मंत्री आज युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2019 के शुभारंभ के अवसर पर आए हुए युवक एवं युवतियों को संबोधित कर रहे थे।

खेल मंत्री ने आगे कहा कि योगी सरकार की नीति है कि युवा कभी खाली न बैठे, इसलिए मुख्यमंत्री ने नवयुवक मंगल दल के लिए आवश्यक धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रदेश के 20 हजार गांवों में गठित युवक मंगल दल ने काम करना भी शुरू कर दिया है। प्रदेश सरकार युवाओं को प्रत्येक क्षेत्र में सुविधा प्रदान करेगी। सरकार युवा ऊर्जा को सही दिशा में ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें- मोदी के ‘मन की बात’ सुनकर बोले योगी, इससे मिला युवाओं, किसानों और महिलाओं को नया रास्‍ता

साथ ही उन्‍होंने कहा कि आज विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी का युग है, घर बैठे ही इसका पूरा लाभ उठायें। अपनी ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक दिशा में करते हुए अपनी जिंदगी में अनुशासन का प्रयोग करे तथा देश को नयी दिशा दिखायें। आज हमारे देश के युवा वैज्ञानिक एवं डाक्टर दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे है। भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें- 8054.49 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित, विपक्ष ने उठाए सवाल, योगी ने कहा सुधर नहीं सकते तिल का ताड़ बनाने वाले

कार्यक्रम का शुभारंभ खेल मंत्री चेतन चौहान ने स्वामी विवेकानंद की फोटो पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर किया। उप निदेशक सीपी सिंह ने चेतन चौहान को स्मृति चिन्ह एवं बुके देकर सम्मानित करने के साथ ही उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यालय एवं मण्डल के उपनिदेशक, अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए युवक एवं युवतियां उपस्थित थे।