मॉडल शॉप के खिलाफ निकाला गया कैंडल मार्च, आबकारी विभाग और एलडीए पर लगे गंभीर आरोप

कैंडल मार्च
मॉडल शॉप के बाहर प्रदर्शन करते बच्चे व नाराज लोग।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। गोमतीनगर के पत्रकारपुरम इलाके में केंद्रीय विद्यालय के सामने घर में खुली मॉडल शॉप के विरोध में लोगों का गुस्‍सा जहां बढ़ता जा रहा है। वहीं आबकारी और एलडीए के अलावा प्रशासन के जिम्‍मेदार अधिकारी खमोश बैठे है। अफसरों की खमोशी के चलते मंगलवार की शाम मासूमों व बुजुर्गों के अलावा महिलाओं को भी सड़क पर एक बार फिर उतरना पड़ा।

दुकान के विरोध में स्‍थानीय लोगों के साथ ‘शराब बंदी संघर्ष समिति’ और ‘उम्‍मीद’ संस्‍था के सदस्‍यों व अन्‍‍‍य ने भी मनोज पाण्‍डेय चौराहे से पत्रकारपुरम तक कैंडल मार्च निकालकर अपना गुस्‍सा जाहिर किया। इस दौरान लोगों ने शराब की दुकान के बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने के साथ ही अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाएं।

कैंडल मार्च

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि स्कूल के सामने खुली शराब की दुकान से स्‍कूली बच्चों पर बुरा असर पड़ा रहा है। साथ ही महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। वहीं इलाके की यातायात व्‍यवस्‍था भी चौपट हो रही है।

यह भी पढ़ें- योगी जी देखिए! आपके निकम्‍मे अफसरों ने स्‍कूल के ही सामने खुलवा दी शराब की दुकान, मासूमों को करना पड़ रहा विरोध

‘शराब बंदी संघर्ष समिति’ के अध्यक्ष मुर्तुजा अली ने कहा कि दुकान से जुड़ी तमाम दिक्‍कतों को बताते हुए इसकी शिकायत आबकारी विभाग, एलडीए, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से की जा चुकी है। इसके बावजूद आबकारी विभाग के अधिकारी जहां शराब की दुकान को बचाने के लिए तरह-तरह के नए नियमों को सामने ला रहें हैं।

वहीं कुछ समय पहले ही पत्रकारपुरम में सालों से चल रही कपड़े की दुकान को घर में होने की वजह से अवैध बताते हुए सील करने वाले एलडीए के अधिकारी घर में खोली गयी नयी शराब की दुकान को सील करने के मामले में दोहरी नीति अपनाते हुए अपनी आंखें बंद किए हैं। हालांकि इंस्‍पेक्‍टर गोमतीनगर ने जरूर अपनी रिपोर्ट में मॉडल शॉप को काफी हद तक गलत बताते हुए अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है।

यह भी पढ़ें- पत्रकारपुरम को संवारने का माहौल बनाकर आसपास के इलाके को भी बर्बाद करने में जुटे LDA के इंजीनियर, देखें तस्‍वीरें

वहीं ‘उम्मीद’ संस्था के संस्‍थापक बलबीर सिंह मान ने सरकार और जिम्‍मेदार विभाग के अफसरों से अपील करते हुए कहा है कि वह कम से कम बच्चों के भविष्य से समझौता न करते हुए शराब की दुकान को तत्काल कही और शिफ्ट कराएं।

यह भी पढ़ें- योगी की चेतावनी, काम करें वरना मतदाता देंगे कुर्सी से हटा

प्रदर्शन करने वालों में बच्‍चों व महिलाओं के अलावा रूद्र प्रताप सिंह, मोहम्मद आफाक मोहम्मद, फहीम कुदरत खान, विवेक श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, फैजुद्दीन सिद्दीकी, देवेंद्र पाल वर्मा, शादाब सिद्दीकी, राजेश्‍वर मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, सूरज, युसूफ सिद्दीकी, किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह व गोमती नगर जन कल्याण समिति के पदाधिकारी समेत अन्‍य लोगा मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- नशे मे धुत शिक्षा विभाग के बाबू ने गश्‍त कर रहे सिपाहियों को स्कॉर्पियो से रौंदा एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर