आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र तथा स्थानीय निकाय निदेशालय के भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने ढ़ंग से काम न करने वालों को चेतावनी देते हुए दो टूक कहा कि काम करें वरना मतदाता कुर्सी से हटा देंगे। इस दौरान योगी ने नगरीय निकाय में उत्कृष्ट काम करने वालों को पुरस्कृत करने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण में स्थान पाने वाले नागरीय निकायों के पुरस्कार विजेताओं को इसी तरह ईमानदारी से काम करने की सलाह भी दी। साथ ही वहां मौजूद नेताओं को अल्टीमेटम भी दिया।
मतदाता जवाब देता है जरूर
मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर हम बताकर किसी शहर में जाते हैं तो वहां पहले से सफाई हो जाती है, लेकिन बिना बताए जाते हैं तो लगता है कि वहां महीनों से सफाई नही हुई है। इस बात का सभी को ध्यान रखना होगा कि यूपी का मतदाता बहुत समझदार है। वह बोलता कम है पर समय पर जवाब जरूर देता है। यह हर स्तर पर लागू होता है।
यह भी पढ़ें- औचक निरीक्षण करने शाहजहांपुर मंडी पहुंचे CM, किसानों की शिकायते भी सुनी
उन्होंने कहा कि शहरों में दौरे के बारे में अफसरों को पता लगते ही सफाई हो जाती है, बिना बताए दौरा करने पर किसी भी जिले में जाओ तो पता चलता है कि वहां दो महीनों से सफाई नहीं हुई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि काम करने वाले पुरस्कृत होंगे और न करने वाले दंडित।
15 जुलाई से प्रदेश में 50 माइक्रॉन से ज्यादा के पॉलीथीन पर रोक
कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री ने 15 जुलाई से प्रदेश में 50 माइक्रॉन से ज्यादा के पॉलीथीन पर रोक लगाने के निर्देश देने के साथ ही 30 सितंबर तक सभी नगर निकायों के ओडीएफ घोषित न होने पर अफसरों को दंडित करने की चेतावनी भी दी है। वहीं प्रदेश की रैंकिंग पर बोलते हुए योगी ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश को किस नम्बर पर रखना चाहते हैं, यह नगरीय निकाय की इसी टीम पर निर्भर करता है।
यह भी पढ़ें- योगी ने किया “गोमती नदी सफाई महाअभियान” का शुभारंभ, फावड़ा उठाकर की सफाई