तीन तलाक के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में बहुविवाह और निकाह-हलाला पर होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट

आरयू वेब टीम। 

मुस्लिम समुदाय में बहुविवाह, निकाह और हलाला ‘ को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई पर विचार करने के लिए हां कर दी है। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति एएम खानविलकर तथा न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता वी शेखर की इस दलील पर गौर किया कि याचिकाओं को अंतिम फैसले के लिए पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाए।

यह भी पढ़ें- बिना संशोधन के लोकसभा में पास हुआ तीन तलाक बिल

दिल्ली के याचिकाकर्ताओं में से एक समीना बेगम की ओर से पेश अधिवक्ता शेखर और अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि उनकी मुवक्किल को धमकी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय में निकाह हलाला और बहुविवाह प्रथाओं को चुनौती देने वाली अपनी याचिका वह वापस ले लें, इस बीच पीठ ने केंद्र की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता को इस याचिका पर जवाब दाखिल करने की अनुमति दी।

मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही ऐसी खबरे आ रही थीं कि सरकार ‘ट्रिपल तलाक’ के बाद ‘निकाह हलाला और बहुविवाह को भी असंवैधानिक घोषित करवाने के लिए इसके खिलाफ दायर याचिका का समर्थन करेगी।

यह भी पढ़ें- तीन तलाक पर आजम खान का बड़ा बयान, मोदी पहले अपनी पत्‍नी को हक दें

बता दें कि‘हलाला’ मुसलमानों की एक ऐसी परंपरा है जिसके तहत अगर पति अपनी पत्नी को तलाक दे कर दोबारा उससे शादी करना चाहे तो महिला को पहले किसी से शादी करनी होगी, फिर उस व्यक्ति के साथ कम से कम एक रात गुजारने के बाद तलाक लेना होगा तभी वह अपने पति के साथ फिर से शादी कर सकती है। इस परंपरा को महिला विरोधी बताते हुए इसे समाप्त करने की मांग मुस्लिम महिलाओं के तरफ से ही उठी है, जिसका केंद्र सरकार समर्थन करना चाह रही है।

यह भी पढ़ें- बजट सत्र में राष्‍ट्रपति ने कहा मुस्लिम महिलाओं के हक में है तीन तलाक