प्रतापगढ़ में मोदी ने सपा-कांग्रेस पर लगाया मायावती का फायदा उठाने का आरोप, कहीं ये भी बातें

प्रतापगढ़
जनसभा में बोलते प्रधानमंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/प्रतापगढ़। उत्तर-प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गठबंधन के साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किया। उन्‍होंने कहा कि अखिलेश ने मायावती का फायदा उठाया है। साथ ही मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस मिली हुई है और दोनों ने मिलकर मायावती को अंधेरे में रखा है।

उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के एक बयान पर शायराना अंदाज में विरोधियों पर वार करते हुए कहा कि न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे, पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे। उन्होंने महागठबंधन को महामिलावट बताते हुए उससे देश को होने वाले पांच खतरे गिनाए- भ्रष्टाचार, अस्थिरता, जातिवाद, वंशवाद और कुशासन।

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने कसा विपक्ष पर तंज,जात-पात जपना, जनता का माल अपना

इस दौरान प्रधानमंत्री के सुर थोड़े बदले से रहे जहां एक ओर उनके निशाने पर सपा और कांग्रेस थी वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए फिक्र जाहिर कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा मिलकर खेल रच रही है। अब यह साफ हो चुका है कि समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के बहाने बहन मायावती का तो फायदा उठा लिया, लेकिन अब बहन जी समझ चुकी हैं कि सपा और कांग्रेस ने बहुत बड़ा खेल खेला है।

यही कारण है कि अब वे खुलेआम कांग्रेस और नामदार की आलोचना करती हैं। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने झूठ के पुलिंदे को राफेल का नाम दे दिया है, जबकि सच्चाई यह है कि मुझपर आरोप लगाने वालों का इतिहास ही भ्रष्टाचार से जुड़ा है। कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य मोदी को गिराना।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने कहा, दीदी के 40 विधायक मेरे संपर्क में, 23 मई के रिजल्‍ट के बाद छोड़ देंगे साथ

उत्तर प्रदेश के लोगों ने जिस तरह ठान लिया है कि विकास के आगे उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं है, उससे महामिलावटी लोग परेशान हैं। चार चरणों के मतदान के बाद उत्तर प्रदेश के लोगों ने तय कर दिया है कि नतीजे क्या आने वाले हैं। जनता के इस उत्साह से महामिलावटी लोग परेशान हैं।

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक सकती कोई ताकत: योगी