निरीक्षण में कमिश्‍नर को वेटलैंड के काम व पार्क के टेंडर में मिली गड़बड़ी, LDA इंजीनियर को दी प्रतिकूल प्रवृष्टि

म्‍यूजिकल पार्क
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देतीं रोशन जैकब।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ मंडलायुक्‍त रोशन जैकब ने शनिवार को सीजीसिटी समेत शहर की प्रमुख वॉटर बॉडीज का निरीक्षण किया। एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी व चीफ इंजीनियर एके सिंह के साथ निरीक्षण के दौरान सीजी सिटी स्थित वेटलैंड का काम जहां धीरा मिला। वहीं पूर्व में निर्देश दिए जाने के बावजूद करीब आठ करोड़ की लागत से तैयार होने वाले म्‍यूजिकल पार्क का टेंडर भी अभी तक कागजों में ही अटका होने की जानकारी पर कमिश्‍नर ने अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की। साथ ही योजना का काम देख रहे जेई टी आशीष श्रीवास्‍तव को इसका जिम्‍मेदार मानते हुए रोशन जैकब ने अवर अभियंता को प्रतिकूल प्रवृष्टि देने के लिए एलडीए उपाध्‍यक्ष को निर्देश दिया।

एलडीए के अफसर व इंजीनियरों की टीम के साथ निरीक्षण के लिए निकलीं कमिश्‍नर आज सबसे पहले सीजी सिटी स्थित वेटलैंड के निर्माणधीन कार्यों को देखा। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने मंडलायुक्त को बताया कि वेटलैंड के वॉक-वे का 250 मीटर सिविल कार्य 80 प्रतिशत पूरा हो गया। साथ ही मौके पर वाच टावर और घाट का सिविल कार्य होते पाया गया। उन्होंने बाकी काम को भी गुणवत्‍तापूर्ण व तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने एलडीए के टेक्निकल टीम व संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सीजी सिटी में किए जाने वाले सौंदर्यकरण के कामों की टेंडरिंग बिना देर किए तय समय में ही कराएं अगर निर्धारित समयावधि में टेंडरिंग का काम पूरा नहीं हुआ तो संबंधित के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सात दिन में म्‍यूजिकल पार्क समत सभी कामों का टेंडर हो जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- VC की वार्निंग के बाद भी बन गए एक दर्जन अवैध डुप्लेक्स हाउस, फीनिशिंग के बाद सील करने पहुंचे LDA के इंजीनियर, उठे ये सवाल

सीजी सिटी के बाद मंडलायुक्त ने उद्ययन झील एक व दो और एल्डिको कॉलोनी साउथ सिटी में झीलों के निर्माणधीन कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान रोशन जैकब ने एलडीए के अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि झीलों के उक्त स्थानों पर पौधारोपण, बेंच व हाई मार्क्स लाइट का काम भी तय समय में ही कराया जाए।

महीने भर में पूरा करें काम नहीं तो ब्‍लैक लिस्‍ट होने को रहें तैयार

कमिश्‍नर ने कहा कि झीलों के निर्माणधीन कार्यों में मैन पावर और मशीनों की बढ़ोतरी करते हुए काम को युद्ध स्‍तर पर पूरा कराएं। इस दौरान मंडलायुक्त ने कार्यदाई संस्था एएमटी बिल्‍डर्स के ठेकेदार को फटकार लगाते हुए कहा कि झीलों के निर्माणधीन सभी काम एक महीने में पूरा हो जाना चाहिए नहीं तो आप की संस्था को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।

सफाई के बाद ही हो सौंदर्यीकरण

निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त ने काला पहाड़ झील (राजाजी पुरम), खरगापुर तालाब (जानकी पुरम) मोती झील का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मोती झील की सफाई के लिए मैन पावर और मशीनरी की बढ़ोतरी करते हुए तेजी से सफाई कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि झीलों की सफाई कराने के बाद ही सौंदर्यीकरण का काम कराया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- एलडीए के बड़े टेंडर में लेटलतीफी-गड़बड़ी की जांच करेगी दूसरे इंजीनियरों की कमेटी, फिर शुरू हुई सुधार की कवायद

निरीक्षण में राजाजी पुरम एरिया के मुख्य मार्गों पर अवैध अतिक्रमण मिलने पर मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ब्लैक टॉप की तरफ बढ़ आए हुए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए।

निरीक्षण के दौरान एक्‍सईएन नवनीत शर्मा, केके बंसला, अजीत कुमार व राजकुमार समेत अन्‍य इंजीनियर भी मौजूद रहें।