आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। घरों में लगातार शोरूम और दुकान खुलने के चलते पहले से ही अमीनबाद की शक्ल ले रहे गोमतीनगर के पत्रकारपुरम इलाके में एलडीए के अफसरों और इंजीनियरों का नया और बेहद शर्मनाक कारनामा सामने आया है। योगी सरकार में भी एलडीए के भ्रष्ट अफसर और इंजीनियरों पर कार्रवाई नहीं होने के चलते हाईकोर्ट के आदेश और नियमों को दरकिनार कर अब पत्रकारपुरम के पास स्थित केंद्रीय विद्यालय के ठीक सामने एक घर में मॉडल शॉप खुलवा दी गयी है।
हाल ही में खोली गयी मॉडल शॉप की वजह से क्षेत्र में अराजकता और ट्रैफिक जाम की समस्या जहां बढ़ गयी है, वहीं सामने ही स्कूल होने की वजह से बच्चों पर भी खराब असर पड़ रहा है। जिम्मेदार नागरिकों द्वारा कई बार अधिकारियों से शिकायतें करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर गुरुवार को स्कूली ड्रेस में मासूम बच्चों ने खुद ही स्कूल के पास से शराब की दुकान हटाने के लिए कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें- योगी की चेतावनी, काम करें वरना मतदाता देंगे कुर्सी से हटा
दोपहर में शराब की दुकान के बाहर मासूम बच्चों के अलावा आसपास के इलाके की महिलाओं के साथ ही सामाजिक संस्था ‘उम्मीद’ और ‘शराब बंदी संघर्ष समिति’ के सदस्यों ने तिरंगा लेकर गांधीवादी तरीके से दुकान का विरोध कर सरकारी विभागों में सो रहे जिम्मेदारों को जगाने की कोशिश की है।
…कौन होगा जिम्मेदार
हाथों में सवालों वाले पोस्टर लेकर स्कूल बच्चों ने जिम्मेदार अधिकारियों से पूछा कि शराब की दुकान के चलते अगर उनकी मानसिक स्थिति दूषित होगी, छेड़खानी होगी, लूटपाट होगी, क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या आएगी तो इन सबका जिम्मेदार कौन होगा।
वहीं सामाजिक संस्था और क्षेत्रिय लोगों ने आंखों पर पट्टी बांधने के साथ ही हाथों में पोस्टर और तराजू लेकर ये दर्शया कि स्कूल के सामने ही शराब की दुकान खुलने के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण के अलावा, आबकारी विभाग, प्रशासन भी अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर सो रहा है।
उम्मीद संस्था के संस्थापक बलबीर सिंह मान ने बताया कि शराब की दुकान पर खड़े रहने वाले लोग अकसर लड़ाई करने के साथ ही गंदें शब्दों का प्रयोग करते है। जबकि स्कूली बच्चियों को भी धूरते रहते हैं। इतना ही नहीं सड़क पर गंदगी फैलाने के साथ ही वाहनों के खड़े रहने के चलते ट्रैफिक भी जाम हो रहा है। इन सब दिक्कतों को देखते हुए उन लोगों ने पहले भी मॉडल शॉप के मालिक को पत्र देकर दुकान को कही और शिफ्ट करने का अनुरोध किया था, लेकिन बात नहीं बनी।
उन्होंने आगे कहा कि आज प्रदर्शन के दौरान दुकान बंद रही, जबकि बाद में दुकान खोल दी गयी। शिकायत करने पर सीओ गोमतीनगर चक्रेश मिश्र ने दुकान बंद करवा दी थी। दोबारा दुकान खोली गयी तो वह लोग मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन करेंगे। स्कूल के अलावा क्षेत्रिय व राहगीरों की दिक्कत को देखते हुए जिम्मेदारों के जागने और दुकान के बंद होने तक उन लोगों का संघर्ष शांतिपूर्वक चलता रहेगा।
यह भी पढ़ें- वीसी साहब! अवैध निर्माण के लिए सिर्फ जनता नहीं है जिम्मेदार
दूसरी ओर घर में शराब की दुकान खुलने के सवाल पर एलडीए जोन एक के प्रभारी भूपेंद्र वीर सिंह ने बताया कि प्रवर्तन की ओर से मकानमालिक को नोटिस भेज दी गयी है। सीलिंग की कार्रवाई विहित प्राधिकारी की कोर्ट से होना है। जहां मामला चल रहा है।
प्रदर्शन के दौरान बलबीर सिंह मान, शराब बंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली, राकेश सिंह चौहान, मनीष यादव, अरुण गुप्ता, रमेश वर्मा, रीता सिंह, नमिता श्रीवास्तव, आशा सिंह, हेमा गुप्ता, मधुलिका सिंह, माधुरी शर्मा, रजिया बेग, भारती द्विवेदी, प्रीत सक्सेना, अर्चना श्रीवास्तव, इशरत बेग,रिंकू विश्वकर्मा, विवेक प्रभाकर,रमेश वर्मा, सचिन गुप्ता, कुदरत खान, मूसा हसन, हार्मेन्द्र तिवारी, कमुरुद्दीन, शादाब सिद्दीकु, नीरज श्रीवास्तव मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- नगर विकास मंत्री ने कहा अवैध कॉलोनी और अवैध डेयरी के खिलाफ करें कार्रवाई