अपनी भी हार सुनिश्चित देख मायावती ने छोड़ा मैदान, बसपा सुप्रीमो के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर बोली भाजपा

हार सुनिश्चित

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बुधवार को मायावती के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के ऐलान के चंद घंटों बाद ही भाजपा ने इसे लेकर बसपा सुप्रीमो पर हमला बोला है। भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अन्‍य के साथ ही अपनी भी हार सुनिश्चित देख मायावती ने लोकसभा चुनाव के मैदान को ही छोड़ दिया है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता हरिश्‍चन्‍द्र श्रीवास्‍तव ने आज अपने एक बयान में कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सजग सरकार है, इसलिए अपराध, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, भाई-भतीजावाद, आतंकवाद, अलगाववाद व सांप्रदायिकता को संरक्षण देने वाला विपक्ष का खेमा यह मान चुका है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उसकी दाल नहीं गलने वाली है।

यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, गिनाई ये वजहें

प्रदेश प्रवक्‍ता ने आगे कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती अनुभवी नेता हैं और वो चार बार यूपी की मुख्यमंत्री रही है, मौजूद हालात को देखते हुए मायावती इस नतीजे पर पहुंच चुकी हैं कि लोकसभा के इस चुनाव में उनकी खुद की हार भी सुनिश्चित है। सुनिश्चित हार को देखकर अवैध रूप से करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित करने के मामले की अभियुक्‍त मायावती सहित विपक्षी दलों में घबराहट है। इसलिए वे न सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत आक्षेप लगा रहे हैं, बल्कि सम्मानित जनता के लोकतांत्रिक अधिकार व विवेक को भी अपमानित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- भाजपा में शामिल हुए सपा के पूर्व सांसद, रालोद के पूर्व मंत्री, BSP के पूर्व विधायक स‍हित कई वरिष्‍ठ नेता

हरिश्‍चन्‍द्र श्रीवास्तव ने आगे कहा कि देश के चौकीदार मोदी और प्रदेश के चौकीदार योगी के सुशासन व भ्रष्टाचारमुक्‍त सरकार, जनसशक्तिकरण की नीतियों और लोकसमृद्धि की योजनाओं के कारण अब जनता अपराध व भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाले वाली सपा, बसपा, कांग्रेस व अन्‍य विपक्षी दलों को अवसर नहीं देने वाली है।

यह भी पढ़ें- गाजीपुर को मेडिकल कॉलेज की सौगात देकर मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, चोरों को सही जगह पर ले जाएगा चौकीदार