32 हजार लोगों को ODOP योजना के जरिए लोन दिलाकर रोजगार से जोड़ा गया: सत्‍यदेव पचौरी

लोन दिलाकर रोजगार
दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते सत्यदेव पचौरी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। इकाइयों के वित्त पोषण के लिए बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) एवं नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) के साथ समझौता किया गया है। इससे उद्यमियों के लिए नई अर्थव्यवस्था के रास्‍ते खुले और लोन के लिए बैंक का विकल्प भी मिला है। अब उद्यमियों को बैंक के ब्याज से राहत मिलेगी तथा औद्योगिक इकाइयां आसानी से वित्तीय संकट से भी उभर सकेगी।

ये बातें शुक्रवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सत्यदेव पचौरी ने गोमतीनगर स्थित एक होटल में लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन, एवोक इंडिया फाउण्डेशन, सेबी तथा बीएसई के संयुक्‍त तत्वावधान में आयोजित ‘‘लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयों के वित्तीय पोषण’’ सम्मेलन में कही।

यह भी पढ़ें- योगी के मंत्री का उद्योग निदेशालय पर छापा, गायब अफसर व कर्मचारियों का वेतन काटने का दिया निर्देश

एक जिला, एक उत्‍पाद (ओडीओपी) योजना पर बोलते हुए लघु उद्योग मंत्री ने कहा कि एक इस योजना के माध्यम से अभी तक 32 हजार लोगों को लोन दिलाकर रोजगार से जोड़ा गया है। आगामी 29 दिसंबर को वाराणसी में आयोजित ओडीओपी समिट में और 10 हजार लोगों को रोजगार से जोड़ा जायेगा। साथ ही सत्‍यदेव पचौरी ये भी बोले कि यूपी में डिफेंस कारीडोर की स्थापना कराई जा रही है। इसमें लघु उद्यमियों के लिए बहुत स्कोप है। रक्षा क्षेत्र के उत्पादन से जुड़ कर उद्यमी विदेशी निर्भरता को कम करने में अहम योगदान दे सकते हैं। योगी सरकार उद्योगों के माध्यम से उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में प्रयत्‍नशील है।

यह भी पढ़ें- हंगामें के बीच योगी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, इन पर रहा खास ध्‍यान

इस दौरान उन्होंने उद्यमियों को बताया कि जीएसटी किस तरह से उद्यमियों के लिए हितपरक और अर्थव्यवस्था बढ़ाने वाली साबित हो रही है। अगले तीन साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा। अपने संबो‍धन से पहले कैबिनेट मंत्री ने द्वीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

निर्यात को मिलेगा बढ़ावा: रवींद्र नायक

वहीं एमएसएमई के निदेशक के. रवींद्र नायक ने कहा कि सरकारी सुविधाएं उद्यमियों के द्वार तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उत्पादों की क्वालिटी पेटेंट के लिए क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया से समझौता किया जा गया है। इससे न सिर्फ निर्यात को बढ़ावा मिलेगा बल्कि उद्यमियों की आय में वृद्धि भी होगी।

यह भी पढ़ें- पदयात्रा कर जनता से मिले डिप्‍टी सीएम, कहा कमजोर व पीड़ित के लिए लगातार प्रयास कर रही भाजपा सरकार  

कार्यक्रम के दौरान सेबी के सीजीएम मनोज कुमार, बीएसई के चीफ रेग्यूलेटरी ऑफिसर नेहल बोरा, एवोक इंडिया के प्रेसिडेंट प्रवीन द्विवेदी समेत लखनऊ मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट सहित बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहें।