योगी की कैबिनेट में विभागों के पुनर्गठन पर हुई चर्चा, नहीं मिली मंजूरी, इस प्रस्ताव पर मुहर भी लगी

मुंबई प्रवास
सिद्धार्थनाथ सिंह। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में एक अहम प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। प्रदेश सरकार के प्रवक्‍ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में कुल दो प्रस्तावों पर चर्चा हुई थी, जिसमे निर्वाचन विभाग से जुड़े प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई है।

प्रदेश सरकार के प्रवक्‍ता के मुताबिक कैबिनेट में निर्वाचन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 के 99 करोड़ के बजट के स्वीकृति का प्रस्ताव पेश किया, जिस पर कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इसके अलावा कैबिनेट में नीति आयोग द्वारा विभागों के पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर चर्चा की गई, लेकिन अभी कैबिनेट ने मंजूरी नहीं दी है।

वहीं सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक के दौरान कहा कि विभागों के पुनर्गठन के लिए लाए गए प्रस्ताव पर चर्चा किए जाने की जरूरत है। उन्होंने मामले पर जल्द से जल्द विचार-विमर्श पूरा कर फिर से कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए।

इसके अंतर्गत एक जैसे कई विभागों को जोड़ते हुए सचिवालय स्तर पर अपर मुख्य सचिव स्तर वाले आयुक्त के कई नए पद सृजित करने और कई एक जैसे विभागों के आपस में विलय की बात कही गई थी।