नगर विकास मंत्री ने कहा अवैध कॉलोनी और अवैध डेयरी के खिलाफ करें कार्रवाई

नगर विकास मंत्री
अफसरों के साथ निरीक्षण करते सुरेश खन्ना। (फोटो- आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सूबे की राजधानी होने के बाद भी अफसरों की लापरवाही और भ्रष्‍टाचार के चलते बिगड़ रही लखनऊ की सूरत जल्‍द ही ठीक होती दिख सकती है। कुछ ऐसे ही संकेत आज संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने अफसरों के साथ शहर भ्रमण के दौरान दिए हैं।

जोन सात के इस्‍माईलगंज वार्ड अंतर्गत हरिहर नगर, पटेल नगर, अजय नगर समेत अन्‍य क्षेत्रों में पुलिस व प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण पर निकले सुरेश खन्‍ना ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष को निर्देश दिया कि अवैध रूप से बसने वाली कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें- उप मुख्‍यमंत्री की चेतावनी, भू-उपयोग के विपरीत न हो निर्माण

जिससे कि अनियोजित कालोनियों का विकास न हो और भविष्य में ऐसी कालोनियों को बसने से रोका जा सके। वहीं उन्‍होंने कमिशनर लखनऊ तथा प्रमुख सचिव नगर विकास को भी अवैध रूप से बसने वाली कालोनियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

प्‍लॉटो से हटेगा कूड़ा मालिकों पर होगी कार्रवाई

साथ ही नगर विकास मंत्री ने खाली पड़े प्लाटो से कूड़ा हटाने के निर्देश देने के अलावा इसके लिए जिम्‍मेदार प्‍लॉट मालिकों का नाम, पता ज्ञात कर उनके खिलाफ भी चालान आदि की कार्रवाई करने का अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं उन्होंने पटेल नगर स्थित ‘सतुआ तालाब’ पर अवैध कब्जे करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी करने तथा नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें- LDA के प्राधिकरण दिवस में लगे मुर्दाबाद के नारे, प्‍लॉट समायोजन के लिए 15 साल से दौड़ रहे पीडि़तों का फूटा गुस्‍सा

शहर में अवैध डेयरियों के चलते आम जनता को हो रही दिक्कतों को देखते हुए नगर विकास मंत्री ने मौके पर मौजूद नगर आयुक्‍त को निर्देश दिया कि नगर निगम के क्षेत्र में आने वाली दूध की सभी अवैध डेयरियों को हटवाया जाए। इसके साथ ही उन्‍होंने एसएसपी को भी निर्देश दिया कि इसके लिए नगर निगम को आवश्‍यक पुलिस फोर्स प्रदान करें।

नगर विकास मंत्री
भ्रमण के दौरान सुरेश खन्ना को अपनी समस्याएं बताती महिलाएं। (फोटो- आरयू)

‘नौ अक्‍टूबर तक बन जाएं कनेक्टिंग चेम्‍बर’

पूरे फॉम में दिख रहे सुरेश खन्‍ना ने जनता की शिकायतों के बाद जल निगम के चीफ इंजीनियर को हरिहर नगर, पटेल नगर व अजय नगर समेत अन्‍य क्षेत्रों में कनेक्टिंग चेम्बर बनाने तथा घरों की सीवर लाइन को कनेक्टिंग चेम्बर से जोड़ने का काम अगामी नौ अक्टूबर तक पूरा करने का भी निर्देश दिया।

जनता ने बताई समस्‍या, स्‍वागत भी किया

नगर विकास मंत्री को अपने क्षेत्र में देख ईस्‍माईलगंज के लोगों ने विभिन्‍न विभाग के अफसरों की शिकायत करने के साथ ही अपनी समस्‍या भी बताई। इसके अलावा भ्रमण के दौरान जनता ने जगह-जगह उन्‍हें फूल-माला पहनाकर स्‍वागत किया।

यह भी पढ़ें- खबर का असर: अपहरण और हत्‍या के आरोपित की खातिरदारी में नपे इंस्‍पेक्‍टर BKT, जांच शुरू

इस बारे में नगर विकास मंत्री ने बताया कि हम सूबे की राजधानी के साथ ही पूरे प्रदेश के ढांचे को ठीक करने में लगे है। इसमें कोताही बरतने वाले अफसरों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा।

निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव नगर विकास, कमिश्‍नर, डीएम, एसएसपी, एलडीए उपाध्‍यक्ष, नगर आयुक्‍त समेत जल निगम समेत अन्‍य विभागों के वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में इंदौर बना सबसे साफ शहर, टॉप 50 में UP से सिर्फ वाराणसी