करतारपुर कॉरिडोर: शिलान्यास से पहले शिलापट पर मंत्री ने अपने CM समेत मंत्रियों के नाम पर चिपकाया काला टेप

करतारपुर कॉरिडोर
शिलापट पर काला टेप चिपकाते मंत्री। फोटो साभार एएनआइ।

आरयू वेब टीम। 

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बन रहे करतारपुर कॉरीडोर को लेकर जहां एक तरफ पंजाब में सिख संगत में जश्‍न का माहौल है तो दूसरी तरफ इस पर राजनीति तेज हो गई है। करतारपुर साहिब कॉरिडोर की सोमवार को नींव रखी जानी है, इससे पहले ही पंजाब सरकार में मंत्री एसएस रंधावा ने शिलापट पर अपने, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब के अन्य मंत्रियों के नाम के आगे काला टेप लगा दिया है।

इस संबंध में उन्‍होंन कहा कि ‘इस पत्थर पर प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल के नाम होने के विरोध में मैंने ऐसा किया है। उनके नाम यहां क्यों हैं? वे कार्यकारिणी के हिस्सा नहीं हैं, न ही यह भाजपा-अकाली पार्टी का इवेंट है।  साथ ही रंधावा ने हरसिमरत कौर के उस बयान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हरसिमरत ने नवजोत सिंह सिद्धू को ‘कौम का गद्दार’ कहा था।

यह भी पढ़ें- बोले आजम अगर सिद्धू का पाकिस्‍तान जाना गलत, तो मोदी का शाल और आम ले जाना भी नहीं कहा जा सकता सही

रंधावा ने कहा, ‘सिद्धू को कौम का गद्दार कहने वालीं हरसिमरत कौर बादल अब खुद पाकिस्तान जा रही है, अब वो क्या मुंह लेकर वहां जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब अकाली दल सत्ता में थी, तो करतारपुर कॉरिडोर को लिए कोई कदम नहीं उठाया, लेकिन अब वो पाकिस्तान जा रही हैं।

यहां बताते चलें कि करतारपुर कॉरिडोर का आज शिलान्यास होना है। इसके लिए पाकिस्तान की तरफ से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता भेजा गया था, लेकिन सिद्धू को छोड़कर इन दोनों नेताओं ने इम आमंत्रण को ठुकरा दिया था। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब सड़क गलियारे की आधारशिला रखेंगे। यह सड़क गुरदासपुर जिले के मान गांव से पाकिस्तान से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा तक जाएगी। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह इस मौके पर उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें- पाक के नए कप्‍तान बनें इमरान खान, राष्‍ट्रपति ने दिलाई प्रधानमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ