आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
कभी दुनिया के धाकड़ क्रिकेटरों में शुमार इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। पूर्व क्रिकेटर को देश की नव-निर्वाचित संसद ने कल ही अपना नया प्रधानमंत्री चुना था।
जिसके बाद आज पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख 65 वर्षीय खान कल सामान्य बहुमत से पाके के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए थे।
वहीं इस अवसर पर पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान को उनके शपथ ग्रहण समारोह में बधाई देने पाकिस्तान पहुंचे हैं। बता दें कि सिद्धू इमरान खान के दोस्त हैं और उनके निमंत्रण पर इस समारोह में शामिल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- हाफिज सईद को तगड़ा झटका, चुनाव से पहले अमेरिका ने MML को घाषित किया आतंकी संगठन
बताते चलें कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनावों के तीन सप्ताह बाद आज इमराम खान ने शपथ ली है। आम चुनावों में 116 सीटों के साथ उनकी पार्टी पीटीआइ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी।
जिसके बाद नौ निर्दलीय उम्मीदवारों के खान की पार्टी में शामिल होने से उनकी संख्या बल बढ़कर 125 हो गई। इसके अलावा संसद में महिलाओं के लिए आरक्षित 60 सीटों में 28 सीटें और धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित 10 में से पांच सीटें मिलने के बाद पीटीआइ के सदस्यों की संख्या बढ़कर 158 हो गयी।
यह भी पढ़ें- सेना से विवाद के बाद नवाज शरीफ बैकफुट पर, सूचना मंत्री को किया बर्खास्त