मोतिहारी: फेसबुक पर पूर्व प्रधानमंत्री की आलोचना करने पर प्रोफेसर की पिटाई, जिंदा जलाने की भी कोशिश

प्रोफेसर की पिटाई, जिंदा जलाने की
हमले के बाद प्रोफेसर ।

आरयू वेब टीम। 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद फेसबुक पर उनकी आलोचना करना मोतिहरी (बिहार) के एक प्रोफेसर को भारी पड़ गया। कुछ लोगों ने महात्मा गांधी केंद्रीय विश्‍वविद्यालय के प्रोफेसर संजय कुमार की न सिर्फ जमकर पिटाई की बल्कि उन पर पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलाने का भी प्रयास किया।

मिली जानकारी के अनुसार विश्‍वविद्यालय के प्रोफेसर संजय कुमार पर कुछ लोगों ने शुक्रवार को उनके आवास पर पहुंच कर हमला बोल दिया। साथ ही घर से बाहर खींच कर उनकी जमकर पिटाई की।

यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वामी अग्निवेश को भाजपा मुख्‍यालय के बाहर पीटा गया

बताया जाता है कि आक्रोशित लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर उन्‍हें जिंदा जलाने का भी प्रयास किया। हालांकि, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने समय रहते बीच-बचाव कर किसी तरह उनकी जान बचायी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कॉलेज के छात्रों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।

वहीं इस संबंध में प्रोफेसर संजय कुमार ने आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। उन्होंने स्‍थानीय मीडिया से कहा कि मुझ पर पेट्रोल छिड़क कर जान से मारने की नीयत से हमला किया गया है। हमलावर मुझें घर से खींच कर डॉ. डी. नाथ आवास तक पीटते हुए ले गए।

यह भी पढ़ें- भीड़ द्वारा हत्‍या करने पर कांग्रेस ने लोकसभा में बोला मोदी सरकार पर हमला

उन्‍होंने आगे दावा करते हुए कहा कि वाइस चांसलर के खिलाफ बोलने को लेकर कुछ तत्व काफी पहले से निशाने पर ले रहे हैं। फेसबुक पर उन्होंने कोई भी अशोभनीय शब्द का प्रयोग नहीं किया है। हमलावर विश्‍वविद्यालय कुलपति के गुर्गे हैं। पूर्व के वीसी के खिलाफ हुए आंदोलन में मेरी सक्रिय भूमिका रही है, जिसे लेकर ये लोग धमकी भी देते रहे हैं और फेसबुक पोस्ट को बहाना बना कर हमला किया।

हमले में राहुल आर पांडेय, सन्नी वाजपेयी, अमन बिहारी वाजपेयी, पुरुषोत्तम मिश्र समेत करीब 20-25 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। वहीं इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार का कहना है कि मामले की जांच करने के साथ ही आरोपितों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- स्‍वामी अग्निवेश से मारपीट पर बोले राहुल, वर्चस्‍व के लिए घृणा और भय का सहारा लेती है भाजपा