आरयू वेब टीम।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वामी अग्निवेश को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय के बाहर पीटा गया है। बताया जा रहा है कि स्वामी अग्निवेश के साथ मुख्यालय के बाहर दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने मारपीट की है।
इस संबंध में अग्निवेश ने कहा कि मेरे साथ मारपीट हुई है और मुझे अपमानित किया गया है। मुझे बीजेपी मुख्यालय के बाहर गद्दार कहा गया। मीडिया से बात करते हुए अग्निवेश ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने भाजपा मुख्यालय जाते समय उनपर पर हमला किया गया।
हमले करने वाले करीब 20-30 लोग थे, जिन्होंने मुझे घेरकर धक्का-मुक्की करने के साथ ही मुझे दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने मेरी पगड़ी गिराने के साथ मुझे देशद्रोही और गद्दार भी कहा। हम सबको समझाने की कोशिश कर रहे थे कि आज के दिन कृप्या ऐसा मत कीजिए क्योंकि आज गलत संदेश जाएगा। मगर ये लोग नहीं माने।
जब किसी तरह मैं वहा से बचकर ‘हम सुरक्षा का गेट पार कर दूसरी तरफ गए तो वहां भी ये लोग आ गए और फिर हमला कर दिया। मैं हाथजोड़ कर लोगों से कहा कि भाई मुझसे क्या परेशानी है आगे बढ़ना चाहा। मुझे लोगों ने बुरी तरह से अपमानित किया। फिर हमें पुलिस की गाड़ी मिली जिसमें बैठकर मैं जंतर मंतर आया। उन लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर भी हमला किया।
उन्होंने आगे कहा कि वह मारपीट के मामले में पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराउंगा। मुझ पर पहले भी हमला किया गया था और इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है।
यह भी पढ़ें- श्रद्धांजलि के लिए अटल बिहारी के आवास पर उमड़ा आम जनता और हस्तियों का हुजूम
उन्होंने बताया कि मेरे साथ आर्य समाज के साथी मौजूद थे। हम पैदल ही जा रहे थे और बीजेपी मुख्यालय के नजदीक पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद मैंने हर्षवर्धन जी से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि आप आराम से भीतर आ जाइऐ। इससे पहले भी मेरी उनसे बात हो चुकी थी। बता दें पिछले महीने ही झारखंड के पाकुड़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनके बयान से नाराज हो कर उनके साथ मारपीट की थी।