अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर बोले अखिलेश, देश ने खो दिया लोकप्रिय नेता

खो दिया लोकप्रिय नेता

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर आज शोक जताते हुए सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की गिनती देश के शीर्ष नेताओं में की जाती थी। वे ओजस्वी वक्‍ता और लोकप्रिय कवि थे। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अपनी छाप छोड़ी थी।

यह भी पढ़ें- नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, एम्‍स में थमी सांसें

पूर्व सीएम ने अपने एक बयान में कहा कि तीन बार देश के प्रधानमंत्री का पद संभालने वाले अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म जरूर आगरा में हुआ था, लेकिन लखनऊ उनकी कर्मभूमि रही थी। लखनऊ से सांसद निर्वाचित होकर ही वे प्रधानमंत्री बने थे। वहीं लोकसभा में उनके भाषणों को बड़े ध्यान से सुना जाता था।

यह भी पढ़ें- भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर राष्‍ट्रपति, PM समेत दिग्‍गजों ने जताया शोक, जानें किसने क्‍या कहा

अखिलेश ने आगे कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के चलते देश ने एक कुशल प्रशासक एवं लोकप्रिय नेता खो दिया है। सामान्य ग्रामीण परिवेश से शिखर तक पहुंचने का उनका संघर्षशील जिंदगी का सफर रहा।

यह भी पढ़ें- योगी ने स्‍थगित किए सभी कार्यक्रम, दिल्‍ली एम्‍स के लिए रवाना

अटल बिहारी वाजपेयी के व्‍यक्तित्‍व पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वे विचारधारा से असहमति के बावजूद विरोधी नेताओं के प्रति भी सम्मान भाव रखते थे। यह उनके व्यक्तित्व का विलक्ष्ण भाव था कि व्यक्तिगत स्तर पर वे किसी के प्रति रागद्वेष नहीं रखते थे।