योगी ने स्‍थगित किए सभी कार्यक्रम, दिल्‍ली एम्‍स के लिए रवाना

दिल्‍ली एम्‍स के लिए रवाना
एम्‍स के लिए रवाना होने के दौरान मीडिया से बात करते मुख्‍यमंत्री।

आरयू संवाददाता, 

गोरखपुर। एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री को देखने के लिए प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिल्ली एम्‍स के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अटल जी के अस्वस्थ होने के कारण हमने अपने सारे कार्यक्रम स्थगित किए हैं और आगे की स्थिति पार्टी  जैसा तय करेगी उसके हिसाब से काम होगा।

यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम की हालत में सुधार नहीं, AIIMS ने जारी किया बुलेटिन

योगी ने यह भी कहा कि अटलजी पिछले काफी दिनों से एम्स में भर्ती है और उनकी स्थिति अत्यंत नाजुक है। हम लोग ईश्‍वर से प्रार्थना करते हैं कि वह स्वस्थ हों और उनका मार्गदर्शन पहले की तरह पूरे समाज को और पार्टी को मिलता रहे।वहीं आगे कहा कि अटल जी की जन्मभूमि और कर्मभूमि उत्तर प्रदेश रही है और पहली बार वह सांसद उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से हुए थे और जब प्रधानमंत्री बने तब भी सांसद के रूप में अपनी पारी को लखनऊ से आगे बढ़ाया था।

यह भी पढ़ें- एनडी तिवारी का हालचाल लेने लोहिया अस्‍पताल पहुंचे योगी

लोकतांत्रिक इतिहास में इतना विराट व्यक्तित्व मिलना बहुत कठिन है। पिछले सात दशक से उनका मार्गदर्शन राजनीतिक क्षेत्र में मिलता रहा है। राजनीति मूल्यों पर आधारित हो, राजनीति सिद्धांतों पर आधारित हो, सिद्धांत विहीन राजनीति मौत का फंदा है यह कहकर के राजनीति को मूल्यों और सिद्धांतों से जोड़ने का काम अटल जी ने किया था। यह बहुत महत्वपूर्ण बात है। हम ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

बता दें कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज गोरखपुर में थे जहां से वह सीधे दिल्‍ली के लिए रवाना हुए। वहीं उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्‍य नेता लखनऊ से दिल्‍ली के लिए रवाना होगें।

यह भी पढ़ें- तूफान पीड़ितों का हाल जानने योगी पहुंचे अस्‍पताल, डॉक्‍टरों को लगाई फटकार