पूर्व पीएम की हालत में सुधार नहीं, AIIMS ने जारी किया बुलेटिन

पूर्व पीएम की हालत

आरयू वेब टीम। 

राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्‍स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत में पिछले 36 घंटे में उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ है। गुरुवार सुबह वाजपेयी की तबीयत का नया मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया गया है। वाजपेयी की तबीयत अभी भी बेहद नाजुक बनी हुई है, जिसके कारण उन्‍हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट की फटकार का असर, बसंतकुंज के 17 भवनों से निकले गए अवैध कब्‍जेदार, अरसे बाद 11 आवंटियों को मिला घर

एम्स की ओर से आज जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री की हालत वैसी ही बनी हुई है। उनकी हालत नाजुक है और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। वहीं एम्स की ओर से बुधवार शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन में भी बताया गया था कि  दुर्भाग्यवश, उनकी हालत बिगड़ गई है। उनकी हालत गंभीर है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार निमोनिया के कारण उनके दोनों फेफड़े सही से काम नहीं कर रहे हैं और दोनों किडनी भी कमजोर हो गयी हैं।

यह भी पढ़ें- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए सरकार ने सौ करोड़ रुपए का फंड किया मंजूर: मोदी

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। वाजपेयी को सांस लेने में परेशानी, यूरीन व किडनी में संक्रमण होने के कारण 11 जून को एम्स में भर्ती किया गया था। वहीं उनका हाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत पक्ष-विपक्ष के तमाम दिग्गज नेता एम्स पहुंचे।

केजरीवाल नहीं मनाएंगे अपना जन्‍मदिन

वहीं इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानने के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ एम्स पहुंचे। गौरतलब है कि आज केजरीवाल का जन्मदिन है और वह 50 साल के हो रहे हैं। वाजपेयी के बिगड़ते स्वास्थ्य के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने आप कार्यकर्ताओं से जन्मदिन का जश्‍न नहीं मनाने का अनुरोध किया है।