जयंती पर लक्ष्‍मीबाई को याद कर बोले स्‍वतंत्र देव, माता-बहनों को लक्ष्‍मीबाई ने सिखाया संघर्ष करना

लक्ष्मीबाई
कार्यक्रम को संबोधित करते स्वतंत्र देव सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई ने माताओं-बहनों को दीनता और हीनता के दायरें से बाहर निकालकर संघर्ष करना सिखाया। ये बातें बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को लक्ष्‍मीबाई की जयंती के मौके पर उन्‍हें याद कर कही।

झांसी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रदेश अध्‍यक्ष ने लक्ष्मीबाई की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन की दीप शिखा महारानी लक्ष्मीबाई ने सिद्ध कर दिया कि नारी अबला नहीं है। आज पूरा देश लक्ष्‍मीबाई के बलिदान को कृतज्ञ नमन करता है। यह मेरा सौभाग्य है कि लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव पर मुझे इस कार्यक्रम में आने का अवसर मिला। महारानी लक्ष्मीबाई अमर है और उनकी गाथाएं भी अमर है।

यह भी पढ़ें- गांधी संकल्‍प यात्रा निकालकर भाजपा ने “रक्‍तदान, बेटी-बचाओं, बेटी-पढ़ाओं’ जैसे मुद्दों के लिए जनता को किया जागरुक

इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने झांसी में झंडी दिखाकर लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष्‍य में आयोजित तिरंगा यात्रा को रवाना किया। यात्रा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता तिरंगा लेकर भारत माता की जय व वंदे मातरम् का नारा लगाते हुए बाइकों से यात्रा में रवाना हुए।

झांसी में आयोजित सम्‍मान समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे तपस्वी जीवन जीने वाले नेता मिले। देश व प्रदेश की जनता ही उनका परिवार है।

भाजपा ने जो कहा वही किया कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए को समाप्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने ऐतिहासिक काम किया है। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता परिश्रम की पराकाष्ठा पार करता है और यही कारण है कि आज बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है।

यह भी पढ़ें- डिप्‍टी CM के गंभीर आरोपों के बाद बचाव में सामने आया LDA का लेटर नंबर 420

उन्होंने कहा कि आप में से ही कोई कल प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री बनेगा, क्योंकि भाजपा ही एक मात्र ऐसा राजनैतिक दल है, जिसमें कोई भी कार्यकर्ता अपनी कार्यक्षमता के बल पर किसी भी दायित्व तक पहुंच सकता है।