आरयू वेब टीम।
पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा दिल्ली के दीन दयाल मार्ग स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय से शुरू हो चुकी है। उनके पार्थिव शरीर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता व हस्तियां पैदल ही आगे बढ़ रही हैं।
इस दौरान सड़क के दोनों किनारों पर आम जनता, भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोग अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन की लालसा लिए उनके पीछे चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- श्रद्धांजलि के लिए अटल बिहारी के आवास पर उमड़ा आम जनता और हस्तियों का हुजूम
बता दें कि ‘राष्ट्रीय स्मृति’ स्थल पर आज प्रार्थना सभा और 21 बंदूकों की सलामी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार किया जाएगा।
LIVE : Last rites of former PM Atal Bihari Vajpayee Ji from BJP HQ to Rashtriya Smriti Sthal, Delhi. #AtaljiAmarRah… https://t.co/rZdeVvCNkg
— BJP (@BJP4India) August 17, 2018
यह भी पढ़ें- नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, एम्स में थमी सांसें