आरयू वेब टीम।
पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर नयी दिल्ली के लुटियंस जोन में कृष्णा मेनन मार्ग पर स्थित उनके आवास से अब सुरक्षा-व्यवस्था के बीच दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भाजपा के नव-निर्मित मुख्यालय पर लाया गया है।
यह भी पढ़ें- श्रद्धांजलि के लिए अटल बिहारी के आवास पर उमड़ा आम जनता और हस्तियों का हुजूम
जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणनवीस, छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों और दूसरी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
वहीं भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक, नेपाल के विदेश मंत्री पीके घ्यावा, श्रीलंका के कार्यकारी विदेश मंत्री लक्ष्मण किल्ला, बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली और पाकिस्तान के कानून मंत्री अली जफर भी पूर्व प्रधानमंत्री को दिल्ली पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही यह लोग उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल होंगे।
यहां लोगों के अंतिम दर्शन कर लेने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री की अंतिम यात्रा दोपहर एक बजे ‘राष्ट्रीय स्मृति’ स्थल के लिए शुरू होगी। जहां प्रार्थना सभा और 21 बंदूकों की सलामी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर का आज शाम चार बजे दाह संस्कार किया जाएगा।
Shri L. K. Advani pays his last respects to Bharat Ratna, former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee at BJP HQ. #AtalJiAmarRahen pic.twitter.com/MXb7kMv47g
— BJP (@BJP4India) August 17, 2018
बताते चलें कि लंबी बीमारी के बाद कल शाम पांच बजकर पांच मिनट पर पूर्व प्रधानमंत्री का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था। जिसके बाद से देश भर में शोक की लहर है।
LIVE : Last rites of Bharat Ratna, former PM Shri Atal Bihari Vajpayee Ji. #AtaljiAmarRahen https://t.co/AiZHEPKUcZ
— BJP (@BJP4India) August 17, 2018
यह भी पढ़ें- नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, एम्स में थमी सांसें
आज नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के अंतिम दर्शन कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। #AtaljiAmarRahen pic.twitter.com/pggCEzRKZY
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) August 17, 2018