आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के आज शाम हुए निधन पर उत्तर प्रदेश में सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस दौरान सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज झुके रहेंगे।
यह भी पढ़ें- नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, एम्स में थमी सांसें
साथ ही आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में 17 अगस्त को राजकीय अवकाश की घोषणा की है। जिसके चलते शुक्रवार को सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल बंद रहेंगे।
इसके अलावा सीएम ने ये भी घोषणा की है कि अटल जी के पैतृक स्थन बटेश्वर, शिक्षा क्षेत्र कानपुर, प्रथम संसदीय क्षेत्र बलरामपुर और उनकी कर्मभूमि लखनऊ में उनकी स्मृतियों को सजीव रखने के लिए विशिष्ट कार्य किए जाएंगे। इतना ही नहीं उनकी अस्थियां भी विभिन्न जनपदों की पवित्र नदियों में प्रवाहित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर बोले अखिलेश, देश ने खो दिया लोकप्रिय नेता
दूसरी ओर व्यापारी संगठनों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर में अपनी दुकानों व प्रतिष्ठानों को बंद रखने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें- अटल जी का छह दशक का निष्कलंक राजनैतिक जीवन हमेशा किया जाएगा याद: योगी
बताते चलें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का बृहस्पतिवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में शाम पांच बजकर पांच मिनट पर निधन हो गया। जिसके बाद से पूरा देश शोक की लहर में डूब गया। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के नेताओं ने उनके स्वर्गवास पर दुख जाहिर किया।