कनार्टक के CM बसवराज बोम्मई फिर हुए कोरोना संक्रमित, दिल्ली दौरा रद्द

बसवराज बोम्मई

आरयू वेब टीम। देश में एक बार फिर कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है। इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कोरोना पॉजिटव होने के कारण अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है। सीएम बोम्मई आजादी का अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय समिति की बैठक में शामिल होने दिल्ली आ रहे थे।

सीएम बसवराज बोम्मई ने खुद को कोरोना पॉजिटव होने की जानकारी ट्वीट करके दी है। बसवराज ने शानिवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। मुझे हल्के लक्षण है। मैंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है, जो भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं वो अपने आपको आईसोलेट कर अपना कोरोना का टेस्ट भी करा ले। कनार्टक सीएम को पहले भी कोविड हो चुका है। जनवरी 2022 में भी मुख्यमंत्री बोम्मई कोरोना संक्रमित हो गए थे।

गौरतलब है कि आज राष्ट्रीय समिति बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। साथ ही बोम्मई को नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की सांतवी बैठक में भी शामिल होना था। मुख्यमंत्री बोम्मई को कोविड-19 होने के कारण यह दौरा रद्द करना पड़ गया। इससे पहले सीएम बोम्मई दिल्ली 24 और 25 जुलाई को आए थे। इस दौरान वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शपथ समारोह में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस मुखिया सोनिया गांधी को हुआ कोरोना, लखनऊ से दिल्‍ली पहुंचीं प्रियंका

वहीं कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो भारत में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 19 हजार 406 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस अवधि में 19,928 लोग ठीक हुए हैं। इसी के साथ कोरोना के एक्टिव मरीजों की तादाद एक लाख 34 हजार 793 हो गई है। इधर रिकवरी रेट 98 फीसदी पर बना हुआ है। वहीं डेली पॉजिटिविटी दर 4.96 प्रतिशत पर दर्ज किया गया है।

बीते दिनों ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को कोरोना हुआ था। सीएम एमके स्टालिन को 12 जुलाई को कोरोना होने के बाद उन्हें कावेरी अस्पताल में भी भर्ती कराए गया था। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी जून मे ही कोरोना पॉजिटव हुई थीं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी जुलाई में कोरोना से संक्रमित हो गए थे।

यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह को हुआ कोरोना, खुद को किया होम क्वारेंटाइन