कांग्रेस मुखिया सोनिया गांधी को हुआ कोरोना, लखनऊ से दिल्‍ली पहुंचीं प्रियंका

सोनिया गांधी को कोरोना

आरयू वेब टीम। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि पिछले दिनों सोनिया गांधी जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिली थीं, उनमें से भी कई कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। सुरजेवाला के अनुसार सोनिया गांधी को एक जून की शाम हल्का बुखार आया था। जिसके बाद उनका कोविड टेस्ट किया गया। जिसमें में वे पॉजिटिव पाई गईं।

सुरजेवाला ने मीडिया को बताया कि कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद सोनिया गांधी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने बताया कि उनका इलाज चल रहा है और उनकी सेहत में सुधार हो रहा। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि उम्मीद है कि सोनिया गांधी आठ जून तक ठीक हो जाएंगी। वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े केस में सोनिया गांधी को आठ जून को पूछताछ के लिए बुलाया है।

सोनिया गांधी के संक्रमित होने की खबर पाकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपना लखनऊ दौरा बीच में ही छोड़ दिल्ली लौटी हैं। कांग्रेस प्रवक्ता पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रियंका गांधी के कार्यक्रम के अलावा कांग्रेस का कोई अन्य कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी व राहुल को ED ने किया तलब तो कांग्रेस बोली नेशनल हेराल्ड को अंग्रेजों ने की थी दबाने की कोशिश, मोदी सरकार भी कर रही यही

मालूम हो कि नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों जमानत पर हैं। ऐसे में अब सोनिया गांधी और राहुल गांधी को एक आम नागरिक की तरह के ईडी के सवालों का सामना करना होगा। वहीं पूछताछ को लेकर कांग्रेस का कहना है कि ऐसे फर्जी मामले दर्ज कर मौजूदा सरकार अपने साजिश में कामयाब नहीं हो सकती। जिसपर सरकार की तरफ से पलटवार करते हुए कहा गया कि जब कोई गलती नहीं की तो चिंता किस बात की।

यह भी पढ़ें- ‘नव संकल्प कार्यशाला’ में प्रियंका ने कहा, यूपी में करूंगी दोगुनी मेहनत, जब तक जीतेंगे नहीं, लड़ते रहेंगे