फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना, सामने आए 16 हजार से अधिक संक्रमित, मरने वालों की संख्‍या में भी उछाल, महाराष्‍ट्र के एक ही हास्‍टल में मिलें 229 पॉजिटिव छात्र

टूटा कोरोना का रिकॉर्ड

आरयू वेब टीम। कोरोना संक्रमण के समाप्‍त होने की आस लगाए देशवासियों की उम्‍मीद को एक बार फिर झटका लगा है। कोविड-19 की दूसरी लहर में गुरुवार को तेजी से उछाल देखने को मिला है। काफी समय बाद आज देश में 16 हजार से अधिक नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जबकि एक दिन में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी काफी बढ़ा है। बीते 24 घंटे में 138 लोगों ने कोरोना के संक्रमण की चपेट में आने से दम तोड़ा है। दूसरी ओर महाराष्‍ट्र में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को महाराष्‍ट्र के एक ही हॉस्‍टल में 327 में से 229 छात्र कोरोना संक्रमित मिलें हैं। छात्रों के इतनी बड़ी संख्‍या में संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से आज जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के के 16,738 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,10,46,914 तक पहुंच गयी है। वहीं 138 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या भी 1,56,705 हो गई है।

दूसरी ओर महाराष्ट्र के वाशिम के एक हॉस्टल से 229 छात्र और तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस छात्रावास में अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, वाशिम, बुलढाणा, अकोला के कुल 327 छात्र रहते हैं। कोरोना पॉजिटिव 229 छात्र देगांव स्थित एक आश्रम के छात्र हैं जो वहीं के हॉस्टल में रहते हैं।

यह भी पढ़ें- महाराष्‍ट्र समेत पांच राज्‍यों से दिल्‍ली आने वालों को दिखानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट

इस खबर के बाद आसपास के इलाकों में खलबली मच गई है। वहीं इनमें से कई छात्र अमरावती जिले के हैं। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत महाराष्ट्र के अमरावती से ही हुई है।

उल्‍लेखनीय है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद कुल स्वस्थ होने वाले और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है। राज्य में 24 घंटे में 80 मरीजों की मौत हुई है। जो 56 दिनों में सबसे अधिक है।

यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामले के बाद इन शहरों में फिर लॉकडाउन की घोषणा

मुंबई में 119 दिन बाद कोरोना के मामले हजार पार कर चुके हैं। मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1167 केस मिले जिसकी वजह से यहां हड़कंप मच गया।

मुंबई के बाद महाराष्ट्र के अमरावती में लगातार मामलों की बढ़ोत्तरी हो रही है। बुधवार को यहां 802 मामले सामने आए वहीं 10 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को यहां 926 सक्रिय मामले थे वहीं 6 लोगों की मौत हो गई। अमरावती जिले में बढ़ते कहर को देखते हुए यहां लॉकडाउन लगाया जा चुका है।