महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने जेजे हॉस्पिटल में लगवाई कोरोना वैक्‍सीन

उद्धव ठाकरे ने लगवाई वैक्‍सीन
कोरोना वैक्सीन लगवाते मुख्यमंत्री।

आरयू वेब टीम। कोरोना के बढ़ते मामले के बीच गुरुवार को महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना वैक्‍सीन लगवाई। सीएम आज मुंबई के जेजे हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्‍होंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। इस दौरान उनके बेटे आदित्य ठाकरे और पत्नी रश्मि ठाकरे भी हॉस्पिटल में मौजूद रही।

वहीं कोरोना संक्रमण के विकराल होते रूप को देखते हुए नागपुर में 15 से 21 मार्च तक हार्ड लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 1710 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान आठ लोग की मौत भी हुई है।

बिजली मंत्री नितिन राउत ने गुरुवार को बताया कि आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सभी दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और सरकारी, प्राइवेट ऑफिस को बंद रखने का फैसला किया गया है। लॉकडाउन के दौरान वैक्सीनेशन बंद नहीं होगा। हालांकि, इस दौरान सभी हॉस्पिटल को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को मानना अनिवार्य होगा। नेत्र क्लीनिक और चश्मा दुकानें खुली रहेंगी।

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, देशवासियों से कही ये खास बातें

नितिन राउत ने बताया कि नागपुर शहर में 14 तारीख तक मिनी लॉकडाउन लगाया गया था। हालांकि, इसका ज्यादा असर नहीं दिख रहा था। प्रशासन ने शनिवार और रविवार को दो दिन के बंद का आह्वान किया था। व्यापारियों ने अच्छा रिस्पांस दिखाया और बाजार को बंद भी रखा, लेकिन आम लोग उसी तरह सड़कों पर नजर आये। कोरोना के केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।

बता दें कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 13,659 केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 54 लोगों की मौत हुई जबकि 9,913 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 52,610 पहुंच गया है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 22 लाख 52 हजार 57 केस आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें- लालकृष्ण आडवाणी ने एम्स में ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज