अमित शाह भी मिलें कोरोना संक्रमित, मेदांता में भर्ती, जांच कराने का लोगों से किया अनुरोध

अमित शाह कोरोना
अमित शाह। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। चीन से निकलकर दुनिया भर में फैला कोरोना वायरस (कोविड-19) लगातार भारत में अपना कहर बरपा रहा है। रविवार को जहां भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या साढ़े 17 लाख पार कर गयी है। वहीं रविवार शाम एक बड़ी खबर भी सामने आयी है।

यह भी पढ़ें- अब भाजपा अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव और विधायक पाए गए कोरोना पॉजिटिव

देश भर में तमाम हस्तियों के कोरोना की चपेट में आने के बाद आज देश के गृह मंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अमित शाह ने रविवार शाम खुद इस बात की पुष्टि की है। साथ ही उन्‍होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी अपील की है कि वह भी अपना कोरोना टेस्‍ट करवा लें। अमित शाह को मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री की मौत पर CM योगी ने जताया शोक, अयोध्‍या दौरा रद्द, UP में एक दिन का अवकाश घोषित

गृह मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्विट करते हुए आज शाम कहा है कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि मेरी तबीयत ठीक है, परंतु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।

यह भी पढ़ें- MP के मंत्री के बाद CM शिवराज सिंह चौहान भी मिलें कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से कि जांच कराने की अपील

एक दिन में पाए गए 54 हजार से अधिक संक्रमित, 853 की मौत

बताते चलें कि कोरेाना संक्रमितों की संख्‍या भारत में तेजी से बढ़ रही है। रविवार को भारत में कोरोना के 54,736 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीते 24 घंटों में 853 मरीजों की कोरोना ने जान ली है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना ने बरपाया कहर, एक ही दिन में मंत्री समेत 14 की मौत, 391 नए संक्रमित भी मिलें

कुल मरीजों की संख्‍या साढ़े 17 लाख के पार

वहीं आज 54 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 17,50,724 हो गई है। हालांकि इनमें से 5,67,730 एक्टिव केस, जबकि 11,45,630 ठीक या माइग्रेट हो चुके हैं। इसके अलावा सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 37 हजार तीन सौ 64 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है।

यह भी पढ़ें- बंगाल की रैली में अमित शाह ने बोला ममता पर हमला, गरीबों को नहीं लेने दिया आयुष्‍मान भारत योजना का लाभ