योगी सरकार का तोहफा, रक्षाबंधन पर नि:शुल्‍क रोडवेज बसों में सफर कर सकेंगी महिलाएं

रक्षाबंधन स्पेशल बस
(फाइल फोटो।)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को तोहफा दिया। योगी सरकार ने कहा है कि रविवार यानि (दो अगस्त) को राखी और मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी। इसके अलावा, सरकार ने रोडवेज की बसों में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा देने के निर्देश दिए हैं। हालांकि हफ्ते के शनिवार और रविवार को प्रदेश में विशेष स्वच्छता व सैनिटाइजेशन अभियान के लिए साप्ताहिक बंदी निर्धारित है।

राज्य सरकार के प्रवक्‍ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर दो अगस्त को राखी और मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी। साथ ही रक्षाबंधन के दिन यूपी रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में महिलाएं मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। इसके तहत आज रात 12 बजे से तीन अगस्त की रात 12 बजे तक सभी बसें महिलाओं के लिए फ्री रहेंगी। हालांकि, बसों में भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने जारी किया Unlock 3 की गाइडलाइन, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, नाइट कर्फ्यू हटा

सीएम योगी ने साफ निर्देश दिए हैं कि कहीं पर भी किसी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन ना किया जाए। पर्व के सभी अनुष्ठान घर पर ही रहकर किए जाएं। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि रक्षाबंधन के मौके पर सघन पट्रोलिंग करके सुरक्षा और कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखें।

वहीं सिटी बस के प्रबंध निदेशक आरके मंडल के मुताबिक रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए शहर में चल रही सिटी बसों में भी माताओं और बहनों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा होगी। सोमवार की रात 12 बजे तक बसों में महिलाओं को मुफ्त सेवा का लाभ मिलेगा। करीब 90 बसों का राजधानी के 21 रूटों पर संचालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 29 साल बाद आया रक्षाबंधन पर महासंयोग, जानें शुभ महुर्त की खास बातें