लखनऊ: ओवरटेक करने के चक्‍कर में रोडवेज बसों में भीषण टक्‍कर, छह की मौत, दर्जनों घायल

रोडवेज बसों में टक्कर
हादसे के बाद मौके पर जुटे लोग।

आरयू  ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। रोडवेज बस के ड्राइवर की लापरवाही के चलते काकोरी-हरदोई रोड पर दो बसों की टक्‍कर हो गयी। हादसे में छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। जिनको केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह सवारियों को लेकर रोडवेज की एक बस लखनऊ से हरदोई जा रही थी। काकोरी इलाके में बस के आगे एक ट्रक चल रही थी, इसी दौरान चालक ने स्‍पीड तेज करते हुए ट्रक को ओवरटेक किया, लेकिन तभी हरदोई से सवारी लेकर लखनऊ आ रही रोडवेज की एक दूसरी बस से उसकी सामने से भिड़त हो गयी। हादसा इतनी स्‍पीड में हुआ कि दोनों बसों के परखच्‍चे उड़ गए, जबकि बस के आगे चल रहा ड्राइवर भी ट्रक को नियंत्रित नहीं कर सका और ट्रक भी रोडवेज बस से टकरा गयी।

तीन बड़े वाहनों के आपस में टकराने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। आसपास के लोगों ने राहत व बचाव कार्य शुरू करते हुए इसकी जानकारी पुलिस को दी। कुछ ही देर में काकोरी व आसपास के थानों की पुलिस के अलावा जेसीपी नवीन अरोरा ने मौके पर पहुंचकर कमान संभाली। वहीं हादसे की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ, पीएसी व ट्रैफिक पुलिस के अफसरों को भी मौके बुलाया गया।

यह भी पढ़ें- रोडवेज की चलती बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान, बड़ी लापरवाही भी आई सामने

पुलिस ने वाहनों से करीब दो दर्जन लोगों को बाहर निकालकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचवाया। जहां बस चालक समेंत छह लोगों को डॉक्‍टरों ने जांच के बाद तुरंत मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्‍य का उपचार किया जा रहा है, जिसमें से लगभग आधा दर्जन घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रत्‍यक्षदर्शियों की कांप गयी रूह

इतने बड़े हादसे को देखने के बाद आसपास के लोगों व राहगीरों की रूह कांप गयी। प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना था कि हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझ ही नहीं आया। तीन बड़े वाहनों के टकराने के बाद तेज धमाके जैसी आवाज हुई और फिर मौके पर चीख-पुकार मच गयी। खून से सने लोग कराह रहे थे, जबकि कुछ लोगों के शव तक विभत्‍स स्थिति में पड़े थे। वहीं कुछ राहगीर व पास में ही चाय की दुकान लगाने वाला भी इस हादसे में घायल हुए हैं।

रोडवेज बसों में टक्कर
बस का हाल बता रहा था टक्कर की रफ्तार।

जेसीपी कानून-व्‍यवस्‍था नवीन अरोरा ने बताया कि आज सुबह लखनऊ से हरदोई जा रही और हरदोई से लखनऊ आ रही रोडवेज की बसें आपस में टकरा गयी थी, जिसमें अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक कि जांच में पता चला है कि लखनऊ से हरदोई जाने वाली बस ने ट्रक को ओवरटेक किया था इस दौरान ही सामने से आ रही बस से उसकी टक्‍कर हो गयी। हादसे में बस ड्राइवर समेत छह लोगों की मौत हुई है। घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी कोरोना की जांच के साथ ही उपचार किया जा रहा है। मृतकों व घायलों में अधिकतर लोग लखनऊ व हरदोई के निवासी थे। हादसे के समय दोनों बसों में कुल कितने लोग सवार थे इस बारे में पता लगाने के साथ ही पुलिस अन्‍य बिन्‍दुओं पर पुलिस जांच कर रही है।