PM मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, देशवासियों से कही ये खास बातें

कोरोना वैक्सीन
कोरोना की वैक्सीन लगवाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

आरयू वेब टीम। कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैक्सीन की पहली डोज ली। प्रधानमंत्री सोमवार को सुबह-सुबह दिल्ली एम्स पहुंचे और वैक्सीन की पहली खुराक ली, साथ ही उन्होंने देशवासियों से वैक्सीन लगवाने कि अपील भी की है।

यह भी पढ़ें- अब इन लोगों को प्राइवेट अस्‍पतालों में 250 रुपए में लगेगी कोरोना वैक्‍सीन की एक डोज

इस संबंध में पीएम मोदी ने ट्वीट कर वैक्सीनेशन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में हमारे डॉक्टर और वैज्ञानिकों ने जिस तेजी से काम किया वह असाधारण है। मैं सभी योग्य लोगों से अपील करता हूं कि वे वैक्सीन लगवाएं। हमें साथ मिलकर देश को कोरोना मुक्‍त बनाना है।’

यह भी पढ़ें- पहले प्रधानमंत्री खुद लगवाएं कोरोना का टीका फिर लगवाएंगे हम: तेज प्रताप

पुडुचेरी की निवेदा ने लगाई वैक्सीन

रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री ने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन लगवाई है। उन्हें पुडुचेरी की नर्स पी निवेदा ने वैक्सीन लगाई।

यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, मैं नहीं लगवाऊंगा कोरोना की वैक्‍सीन, वजह बताई, लेकिन सवाल भी उठें

गौरतलब है कि आज से देश में कोविड टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू हो रहा। केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक इस दौरान 45 से 59 आयु वर्ग वाले ऐसे व्यक्ति जो चिन्हित 19 प्रकार की गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं, उनका ही टीकाकरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- आयोग ने किया प. बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल व पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव का ऐलान

जबकि 60 साल से ऊपर सभी लोग को टीकाकरण किया जाएगा।  सरकार टीकाकरण केंद्रों पर जाने से पहले लाभार्थियों को किन-किन बातों को ध्यान में रखना है इसको लेकर निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें- PM मोदी का ऐलान, कोरोना वैक्‍सीन तैयार होते ही देश के हर नागरिक का किया जाएगा टीकाकरण