स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, “मैं नहीं लगवाऊंगा कोरोना की वैक्‍सीन, वजह बताई, लेकिन सवाल भी उठें”

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

आरयू वेब टीम। देश में दूसरे चरण का कोविड टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। अब 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग और 45 साल से ऊपर के जो गंभीर रुप से बीमार लोग भी टीका लगवा सकते हैं। इस बीच, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि वो टीका नहीं लगवाएंगे।

अनिल विज का बयान ऐसे समय सामने आया है, जब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 का टीका लगवा लिया है। हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने टीका नहीं लगवाने के पीछे की वजह भी बताई है, फिर भी लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहें हैं कि अगर अनिल विज को टीका नहीं लगवाना था तो नहीं लगवाते, लेकिन इस तरह से ऐलान करने की क्‍या जरूरत थी। इससे जनता के बीच नकारात्‍मक संदेश जा सकता है। हालांकि अनिल विज ने आज जनता से टीका लगवाने की अपील भी की है।

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, देशवासियों से कही ये खास बातें

अनिल विज ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि “आज आम जनता के लिए कोरोना वैक्सीन शुरू होने जा रही है। सब को नि:संकोच लगवानी चाहिए। मैं तो नही लगवा पाऊंगा, क्योंकि कोविड होने के बाद मेरी एंटीबाडी 300 बनी है, जोकि बहुत ज्यादा है। शायद मैंने जो ट्रायल वैक्सीन लगवाई थी इसमे उसका भी योगदान हो। मुझे अभी वैक्सीन की जरूरत नही है।”

यह भी पढ़ें- पहले प्रधानमंत्री खुद लगवाएं कोरोना का टीका फिर लगवाएंगे हम: तेज प्रताप

स्थिति संभालने के लिए किया दूसरा ट्विट

वहीं अनिल विज के इस ट्विट के बाद ठीक बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मचने पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने स्थिति को संभालने के लिए करीब डेढ़ घंटे बाद ही एक दूसरा ट्विट भी किया है।

यह भी पढ़ें- कोविड वैक्‍सीन का ट्रायल लेने वाले हरियाणा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को हुआ कोरोना, भर्ती

इस ट्विट में हरियाणा के मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशांसा के साथ ही विपक्ष को भी निशाने पर लेते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सच्चे नायक हैं हर घड़ी पर हमेशा उन्होंने आगे बढ़कर देश को रास्ता दिखाया है। आज भी उन्होंने सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाई है, ताकि लोगों में किसी प्रकार की कोई भ्रांति न रहे और लोग विपक्ष के दुष्प्रचार में न आएं और आगे बढ़कर वैक्सीनेशन करवाएं।

यह भी पढ़ें- अब इन लोगों को प्राइवेट अस्‍पतालों में 250 रुपए में लगेगी कोरोना वैक्‍सीन की एक डोज

बता दें कि आज से शुरू हुआ टीकाकरण का दूसरा चरण छह सप्ताह चलेगा। इसमें निजी अस्पताल कोविड-19 वैक्सीन की प्रति खुराक 250 रुपये शुल्क वसूल सकेंगे। टीका लगवाने के इच्छुक लोगों को कोविड ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसी ऐप पर पात्र लाभार्थी अपनी पसंद का केंद्र चुन सकते हैं और उपलब्ध स्लॉट के आधार पर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अनिल विज बोले हिन्‍दू नहीं हो सकता आतंकवादी, दिग्विजय ने किया पलटवार कहा संघी हो सकते है