‘द ग्रेट खली’ ने अखिलेश यादव व उनके बच्‍चों से की मुलाकात

द ग्रेट खली

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। प्रसिद्ध रेसलर दिलीप राणा उर्फ द ग्रेट खली सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने सपा मुख्‍यालय पहुंचे। जहां ग्रेट खली और अखिलेश की मुलाकात हुई। इस मौके पर अखिलेश के दोनों बच्चे भी मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे द ग्रेट खली से मिलकर काफी खुश हुए। बता दें कि द ग्रेट खली हिमाचल के सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र धिराइना के रहने वाले हैं, हालांकि अब वह इस इलाके में कम ही आते हैं, लेकिन पंजाब के जालंधर में उन्होंने एक रेसलिंग एकेडमी भी खोली है।

अखिलेश यादव के करिश्माई व्यक्तित्व ऊर्जा को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता: खली

यूपी के पूर्व सीएम से मिलने के बाद खली ने कहा कि अखिलेश यादव के करिश्माई व्यक्तित्व और ऊर्जा को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता है। वे सभी मायनों में सच्चे नेता हैं। अखिलेश यादव ने खेल और जिमनास्ट से जुड़े प्रतिभाशाली नौजवानों को बेहतर अवसर प्रदान किया है।

आज लखनऊ में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आये खली ने यह भी कहा कि सपा सरकार में खिलाडि़यों को सम्मानित करने के साथ उन्हें आर्थिक मदद भी उदारतापूर्वक दी गई थी। प्रदेश का सर्वोच्च सम्मान ‘यश भारती‘ से भी खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया। साल 2022 के चुनावों के बाद सपा की सरकार बनने पर खेलों को और ज्यादा बढ़ावा दिया जाएगा।

इम्यूनिटी का राज है डाबर तुलसी ड्रॉप्स

अखिलेश से मिलने से पहले खली ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अपनी इम्यूनिटी का राज बताया है। खली ने वीडियो ने कहा कि उनकी इम्यूनिटी का राज है डाबर तुलसी ड्रॉप्स। वो दिन में दो बार चार से पांच ड्राप डाबर तुलसी ड्रॉप्स लेते हैं और सर्दी और जुकाम से बचे रहते हैं। आप भी हेल्दी रहें और इसका इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें- अपनी परेशानी से तंग आकर देश का सबसे लंबा इंसान सहायता के लिए पहुंचा सीएम योगी के आवास

खली ने कहा कि आज शहर से गांव तक कोरोना से बचाव जरूरी है। अपने शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाने के लिए उचित खानपान, प्रतिदिन व्यायाम-योगा करें और बुजुर्गों और छोटे बच्चों को इस रोग से बचाव का पूरा ध्यान रखा जाए।

अखिलेश से मुलाकात के दौरान विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी एवं बलवंत सिंह रामूवालिया भी मौजूद रहें।