प्रधानमंत्री का नारा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”, लेकिन योगी सरकार में बेटियां ही सबसे ज्‍यादा असुरक्षित: अखिलेश

हर जिला जमकर अपराध

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने आज एक बार फिर कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। सपा अध्‍यक्ष ने शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। आए दिन लूट, हत्या, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। मुख्यमंत्री के अपराध नियंत्रण के दावे कागजी साबित हो रहे हैं। हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा कि अपराधी राजधानी समेत विभिन्न जेलों से भी अपराधिक गतिविधियां चला रहे हैं, जबकि कानून मानने वाले नागरिक का हर दिन डर और आतंक में बीत रहा।

अखिलेश ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ का नारा देते हैं, लेकिन योगी सरकार में बेटियां ही सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। उनके साथ बलात्कार और छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। भाजपा सरकार में हताशा और कुंठा में बेटियां पढ़ाई छोड़ने और फांसी लगाने को मजबूर कर दिया हैं। 14-15 अगस्त की रात जब देश स्वाधीनता दिवस मना रहा था, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राष्ट्र के नाम संदेश दे रहे थे तब रूदौली बाराबंकी के टिकैतराय नगर थाना अंतर्गत पूरे दलई डालमऊ में एक किशोरी की रेप के बाद बेरहमी से हत्‍या कर दी जाती है।

यह भी पढ़ें- प्रेमी से बात करती थी बहन तो छोटे भाई ने गोली मारकर कर दी हत्‍या, युवती के कपड़ों से मिले मोबाइल ने खोला पूरा राज

वहीं बिठूर थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने बलात्कार के बाद आत्महत्या कर ली। लखनऊ के ठाकुरगंज में एक छात्रा ने परेशान होकर स्कूल जाना ही छोड़ दिया। तेलीबाग की एक छात्रा ने भी आत्महत्या कर ली। हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया। साथ ही संभल में एक लड़की से छेड़खानी की घटना हुई, जबकि ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में एक महिला को कार से अगवाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। बाराबंकी, जौनपुर आजमगढ़, वाराणसी और गाजीपुर में तमाम अपराधिक घटनाएं घटी है।

हत्या और बलात्कार के आरोपित उन्नाव के विधायक की फोटो लगाकर दिखा…

वहीं स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर समाचार पत्र में प्रकाशित भाजपा से निकाले गए विधायक कुलदीप सिंह सेंगर वाले विज्ञापन का जिक्र करते हुए यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि उन्नाव में उगू नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने विज्ञापन में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ हत्या और बलात्कार के आरोपित उन्नाव के विधायक की फोटो लगाकर दिखा दिया है कि भाजपा ही अपराधियों की पनाहगाह है।

अवैध खनन रोकने पर पुलिस पर चढ़ा दी जेसीबी

अखिलेश ने हमला जारी रखते हुए कहा कि उत्‍तर प्रदेश में अपराधी कितने बेखौफ हैं, इसके प्रमाण भी रोज देखने को मिल रहा है। सहारनपुर के थाना मिर्जापुर में अवैध खनन रोकने पर पुलिस पर जेसीबी चढ़ा दी, इटावा में बदमाशों ने डिप्टी जेलर पर हमला कर दिया। लखनऊ में वायरलेस चौराहे पर एक सिपाही पर बाइक चढ़ा दी। शाहजहांपुर में एसडीएम और सीओ के घर पर लोगों ने हंगामा कर दिया।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव गैंगरेप कांड पर अखिलेश ने कहा, नारी सम्‍मान और सरकारी संवेदनहीनता के बीच है लड़ाई