अखिलेश ने कहा भाजपा ने बोला इतना झूठ कि अब कोई नहीं करता भरोसा

नफरत की राजनीत
कार्यक्रम में अपनी बात रखते अखिलेश यादव। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी का लोकतंत्र में भरोसा है, क्योंकि जनता की असली ताकत लोकतंत्र ही है। भाजपा राज में लोकतंत्र को जानबूझकर कमजोर किया गया है। कानून-व्यवस्था बदतर हुई है। नौजवान कुंठित है और महिलाओं के साथ ही बच्चियां तक असुरक्षित हैं। अल्पसंख्यक दहशत में हैं।

ये बातें सोमवार को सपा मुख्‍यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से कही। अखिलेश ने मोदी और योगी सरकार पर नफरत की राजनीत करने का आरोप लगाते हुए कहा असली मुद्दों से ध्यान हटाने की ताकत भाजपा के पास है। वह भटकाव करने की कला जानती है। राजनीति व वोट के लिए वह समाज में नफरत फैलाने में लगी है।

यह भी पढ़ें- एक्‍सप्रेस-वे पर फिर हुआ हादसा, अखिलेश ने काफिला रुकवाकर की घायलों की सहायता, आवारा पशुओं को हटाने की मांग भी उठायी

सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि उसने समाज में अविश्‍वास पैदा किया है, जिससे सामाजिक सद्भाव बिगड़ा है, जबकि भाजपा ने जनता से इतना झूठ बोला है कि अब उनका कोई भरोसा नहीं करता है। लोगों का भाजपा सरकारों से मोहभंग हो गया है।

राज्‍यपाल के कहने पर भी गंभीर नहीं हुई योगी सरकार

इस दौरान सपा अध्‍यक्ष ने राज्‍यपाल राम नाईक के हाल ही में दिए गए एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि राज्‍यपाल बार-बार कह रहें हैं कि यूपी के कानून-व्यवस्था में सुधार की जरूरत है, लेकिन इसके बाद भी योगी सरकार ने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया।

किसान दे रहें जान, प्रधानमंत्री विदेशी दौरों में व्‍यस्‍त

वहीं अखिलेश ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  विदेशों के दौरों में व्यस्त रहते हैं, जबकि किसान यहां कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर रहे हैं। विदेश में कहीं किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सुनने को नहीं मिलती है।

यह भी पढ़ें- मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या पर बोले अखिलेश यूपी में कानून बचा न व्‍यवस्‍था

योगी सरकार ने बर्बाद कर दिया रिवर फ्रंट

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकारों के पास विकास की अपनी कोई योजना नहीं जिसे पूरा किया हो। बेकारी, बीमारी, शिक्षा के क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ। विकास का बुनियादी ढ़ांचा भी रूक गया है। साथ ही बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सरकार के राज में गंगा की सफाई नहीं हुई। यमुना प्रदूषित है। हिंडन नदी मैली है। जबकि सपा सरकार ने गोमती नदी पर खूबसूरत रिवर फ्रंट बनाया था उसे भी बर्बाद कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा खुलासा BSP के नाम से चल रहे सभी Facebook-Twitter एकाउंट व वेबसाइटें फर्जी

ये रहें मौजूद-

कार्यक्रम के दौरान सपा के राष्‍ट्रीय सचिव राजेंद्र राजेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्तम पटेल, वरिष्‍ठ नेता कमाल अख्तर, एसआरएस यादव, अरविंद कुमार सिंह, डॉ. राजपाल कश्यप समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें- युवाओं का सपना तोड़ भाजपा सरकार ने उन्‍हें गर्त में ढकेला: अखिलेश