पहले प्रधानमंत्री खुद लगवाएं कोरोना का टीका फिर लगवाएंगे हम: तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। कोरोना वैक्सीन पर शुरू हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही। अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मांग की है। आरजेडी नेता ने कहा कि पहले कोरोना वैक्सीन का टीका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लगवाएं, उसके बाद हम टीका लगवाएंगे।

इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अखिलेश यादव और कांग्रेस के कई नेता वैक्सीन पर सवाल उठा चुके हैं। इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि ये वैक्सीन भाजपा की है और इसे मैं नहीं लगवाऊंगा, क्योंकि मुझे भाजपा पर भरोसा नहीं है। अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है। ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा था, ‘मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। मैं भाजपा की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं। जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी।’

यह भी पढ़ें- अखिलेश का ऐलान, भाजपा पर नहीं है भरोसा इसलिए नहीं लगवाऊंगा कोरोना वैक्‍सीन

वहीं कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ट्वीट करके कहा था, ‘भारत बायोटेक पहले दर्जे की कंपनी है, लेकिन ये हैरान करने वाला है कि इसकी वैक्सीन कोवैक्सीन के लिए फेज-3 के ट्रायल से जुड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत प्रोटोकॉल संशोधित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन जी को स्थिति स्पष्ट करना चाहिए।’

इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने भी वैक्सीन पर सवाल उठाए थे और कहा था, ‘कोवैक्सीन ने अभी तीसरे फेज का ट्रायल भी पूरा नहीं किया है। वक्त से पहले मंजूरी जोखिम भरा हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय को स्थिति साफ करनी चाहिए। ट्रायल से पहले वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगे।’

यह भी पढ़ें- Covaxine ने पूरा नहीं किया फेज-3 ट्रायल, मानकों को किनारे रख, दी गई हरी झंडी हो सकती है खतरनाक: कांग्रेस