इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, की ये अपील

विराट कोहली ने लगवाई वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन लगवाते विराट कोहली।

आरयू वेब टीम। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाली है। विराट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी। साथ ही विराट कोहली ने फोटो शेयर करते हुए लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

विराट कोहली ने हाल ही में लोगों की मदद के लिए फंड इकट्ठा करने की मुहिम की शुरुआत की थी। विराट और उनकी पत्‍नी अनुष्का ने लोगों से अपील की थी कि जितना हो सके इस मुहिम में अपना योगदान दें। वहीं, इस कपल की अपील पर लोगों ने दिल खोलकर मदद की। शुक्रवार को विराट और अनुष्का ने इस मुहिम की शुरुआत दो करोड़ रुपये की राशि के योगदान के साथ की थी।

यह भी पढ़ें- भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल पूरा, 81 प्रतिशत है असरदार

इस दौरान उन्होंने अपने फैन्स से भी अपील की थी कि मुश्किल वक्त में लोगों की मदद के लिए आगे आएं, जिसके बाद कोविड-19 रिलीफ फंड में महज 24 घंटों के अंदर तीन करोड़ साठ लाख रुपये की रकम इकट्ठा हो गई।

इससे पहले इंडियन क्रिकेटर इशांत शर्मा ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ एक फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा, “आप सभी से अपील है कि जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लगवाएं।” विराट और इशांत से पहले भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी पत्नी राधिका के साथ कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी शेयर की। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी।

यह भी पढ़ें- लालकृष्ण आडवाणी ने एम्स में ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज