कोहली-केदार की विस्‍फोटक जोड़ी ने छीन ली इंग्‍लैंड से जीत

kohli-jadhav

आरयू वेब टीम।

वनडे मैच की आज से कप्‍तानी शुरू करने वाले कोहली ने इंग्‍लैंड के खिलाफ अपनी विराट पारी से जता दिया कि वह किसी भी तरह से प्रेशर में नहीं आने वाले है। 350 रनों के पहाड़ जैसा स्‍कोर खड़ा करने के बाद मात्र 63 रन पर भारत के चार बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेजकर इंग्‍लैंड जीत के सपने ही देख रहा था कि पिच पर डटे कोहली और केदार ने उसके सपनों पर अपनी शतकीय पारी के बदौलत पानी फेर दिया। इस तरह से तीन मैचों की सीरीज में भारत ने पहले ही मैच में बढ़त हासिल कर ली।

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज जैसन राय (73) और जो रुट (78) ने शुरू में रन बटोरे जबकि बाद में बेन स्टोक्स (62) के तेज अर्धशतक की बदौलत इंग्‍लैंड ने भारत के खिलाफ अपना सबसे बड़ा 350 रनों का स्‍कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। 12 ओवर में टीम के पूर्व कप्‍तान धोनी समेत उसके चार बल्‍लेबाज पेवलियन लौट चुके थे।

पांचवे विकेट के लिए कोहली और जाधव ने 200 रनों की विशाल साझेदारी कर मैच का रूख भारत ओर मोड़ दिया। दोनों के आउट होने के बाद अन्‍य भारतीय बल्‍लेबाजों ने दो ओवर पहले ही 356 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

कोहली ने अपनी 122 रनों की पारी में 105 गेदों का सामना करते हुए आठ चौके और पांच छक्‍के लगाए, जबकि केदार ने मात्र 76 गेंदों पर आतिशी पारी खेलकर 120 रन कूट डाले। इस दौरान उन्‍होंने 12 चौकों के साथ ही चार छक्‍के भी उड़ाए।

आज का मैच लगभग पूरी तरह से बल्‍लेबाजों के नाम रहा, भारतीय बॉलरों की दुर्दशा तो हुई ही साथ ही विरोधी टीम के गेंदबाज भी कोहली-केदार की जोड़ी के आक्रमण के सामने असहाय नजर आए। दोनों का विकेट उस समय मिला जब तब तक काफी देर हो चुकी थी।