देश में कोरोना के सक्रिय संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 15 हजार के पार, 2500 से अधिक मिलें नए मामले

देश में कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भारत में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हो रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में तीन प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं लम्बे समय के बाद एक बार फिर सक्रिय मामलों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं कई राज्यों में एक बार फिर से मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है, जबकि 24 घंटे में कोरोना के ढ़ाई हजार से अधिक मामले आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2527 मामले सामने आए हैं जिसने की लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इस दौरान 33 लोगों की मौत भी हुई। हालांकि, 1,656 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीज की संख्या भी बढ़कर 15,079 हो गई, जो कि चिंता का विषय है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,22,149 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान कुल 4,25,17,724 लोग स्वस्थ भी हुए।

यह भी पढ़ें- देश में फिर पांव पसार रहा कोरोना, दो हजार से अधिक मिले संक्रमित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,042 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने के कारण दो लोगों की जान चली गई। दिल्ली में वर्तमान में संक्रमण दर 4.64 फीसदी हो गई है।

जबकि महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 121 नए मामले सामने आए हैं और एक भी मौत नहीं हुई है। वहीं मुंबई की बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 68 नए मामले मिले हैं। बता दें कि शुक्रवार के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 179 मामले सामने आए थे।

यह भी पढ़ें- डराने लगे कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिलें 2,380 नये संक्रमित, 56 की मौत